रकुल प्रीत सिंह से एनसीबी करेगी पूछताछ, हैदराबाद में कर रहीं शूटिंग

पहले रकुल प्रीत सिंह ने किसी प्रकार का समन मिलने से मना कर दिया था, लेकिन अब खबर आई है कि वे कल यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश होंगी. बताया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह इन दिनों हैदराबाद में हैं और अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. रकुल, हैदराबाद के जुबिली हिल्स में रहती हैं. 

Advertisement
राकुल प्रीत सिंह राकुल प्रीत सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स का एंगल निकलने के बाद से बॉलीवुड की नींदें उड़ गई हैं. बॉलीवुड की पार्टियों में होने वाले ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में खुलासे हुए और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का नाम निकलकर आया. रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में रकुल का नाम लिया था, जिसके बाद उन्हें समन जारी किया गया है. 

Advertisement

पहले रकुल प्रीत सिंह ने किसी प्रकार का समन मिलने से मना कर दिया था, लेकिन अब खबर आई है कि वे कल यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश होंगी. बताया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह इन दिनों हैदराबाद में हैं और अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. रकुल, हैदराबाद के जुबिली हिल्स में रहती हैं. 

उनकी पड़ोसी की माने तो जब रकुल का नाम पहली बार ड्रग केस में आया तब वे अपनी तेलुगू फिल्म जहीराबाद की शूटिंग कर रही थीं. रकुल ने कन्नड़ फिल्मों में 2009 और तेलुगू फिल्मों में 2011 में डेब्यू किया था. साल 2014 में उनके तेलूगू करियर में उछाल आया और उन्होंने महेश बाबू, रवि तेजा, गोपी चंद, राम चरण, जूनियर NTR, अल्लू अर्जुन, साई धरम तेज, अखिल अक्किनेनी, राम पोथिनेनी, नागार्जुन, कमल हासन के साथ काम किया. 

Advertisement

राकुल लगभग हर बड़े तेलुगू हीरो के साथ काम कर चुकी हैं और इंडस्ट्री के बड़े परिवारों के साथ अच्छे रिश्ते रखती हैं. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में उनके बेस्ट फ्रेंड्स में लक्ष्मी मंछु और बाहुबाली स्टार राणा दग्गुबाती को गिना जाता है. 

फिल्म के सेट्स पर रकुल प्रीत सिंह
तेलुगू फिल्म की शूटिंग पर रकुल

ये हैं एनसीबी की दोनों FIR

15/20 केस में सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सिमोन खम्भाता और राकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की जाएगी. इन सभी के नाम जया साहा ने बताए थे. जया ने ही दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम बताया था. 

16/20 केस में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान शामिल हैं. इन दोनों को घर पर जाकर एनसीबी ने समन दिया है. दोनों से ड्रग्स मामले में पूछताछ होगी. इन दोनों का नाम रिया चक्रवर्ती और कुछ ड्रग पेडलर्स से पता चला है. 

बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण, सिमोन और राकुल प्रीत से एनसीबी के मुंबई के कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए जाएंगे. वहीं सारा अली खाना और श्रद्धा कपूर से एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी. एनसीबी इसी के साथ बॉलीवुड की पार्टियों की भी जांच कर रहा है. उनके रडार पर 50 एक्टर्स, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, जो ड्रग पार्टी रखते थे. इसी बीच धर्मा प्रोडक्शन्स से जुड़े एक डायरेक्टर को भी एनसीबी ने समन भेजा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement