सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्टर की पूर्व मैनेजर श्रृति मोदी का नाम बार बार सामने आ रहा है. श्रुति मोदी के वकील ने कुछ दिन पहले ही खुलासा किया था कि सुशांत की बहन मीतू सिंह को उन्होंने खुद सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात बताई थी. इसके अलावा सुशांत की बहनों को श्रुति मोदी के द्वारा सुशांत की प्रॉपर्टी के बारे में और अन्य जानकारी ना देने को लेकर भी कई बातें कहीं जा रही हैं. अब श्रुति के वकील ने एक और बयान दिया है.
श्रुति मोदी के वकील अशोक ने दिया बयान
श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने कहा- श्रुति ने सुशांत की बहनों को उनकी प्रॉपर्टी और दूसरी चीजों की डिटेल देने से इसलिए इनकार कर दिया था, क्योंकि इसके लिए उन्हें सुशांत ने इजाजत नहीं दी थी. सुशांत के पिता भी एक्टर को एक मैसेज देना चाहते थे. श्रुति मोदी ने ये मैसेज सुशांत को बताया था लेकिन एक्टर ने कभी अपने पिता को इसका जवाब नहीं दिया. तो हो सकता है कि सुशांत के परिवार को बुरा लगा हो. हालांकि सुशांत केस में दर्ज की गई FIR में श्रुति का नाम शामिल नहीं किया गया है.
वकील ने आगे बताया- श्रुति को किसी को ड्रग्स बेचने वाले के बारे में नहीं पता था. मुझे अपनी जांच में पता चला कि इम्तियाज खत्री मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर में से एक है. यहां तक कि बीजेपी के एमएलए राम कदम ने भी उसके नाम का जिक्र किया है.
अशोक सरावगी ने अपने बयान में ये भी बताया- श्रुति मोदी पहले ईडी और फिर सीबीआई के सामने पेश हो चुकी हैं. सीबीआई के साथ वे अभी हैं और पूछताछ में शामिल हैं. मुझे नहीं पता कि सीबीआई उनसे क्या सवाल पूछ रही है क्योंकि मैं उनके बयान दर्ज होने के बीच में नहीं जा सकता है. लेकिन वे हर उस एजेंसी के सामने हाजिर होंगी जो उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी.
विद्या