ठेले पर चप्पल बेचने वाले से सोनू सूद ने पूछा उनके नाम पर कितने का डिस्काउंट? मिला ये जवाब

एक्टर मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर में हैं और वे वहां पर नई फिल्म पॉलिसी के लॉन्चिंग समारोह का हिस्सा होंगे. इसी बीच सोनू सूद ने स्थानीय लोगों के बीच भी थोड़ा वक्त बिताया. एक चप्पल बेचने वाले संग फनी बातचीत करता उनका एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • जम्मू कश्मीर में चप्पल बेचने वाले से मिले सोनू सूद
  • अपने नाम पर करवाया 20 पर्सेंट का डिस्काउंट
  • इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब जनता के लिए एक रियल हीरो बन चुके हैं. वे जहां भी जाते हैं उनकी एक झलक पाने को लोग बेकरार नजर आते हैं. सोनू सूद ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों को प्रभावित किया ही है साथ ही अपने हेल्पिंग नेचर की वजह से भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है. अब पूरा देश सोनू सूद की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देखता है. एक्टर मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर में हैं और वे वहां पर नई फिल्म पॉलिसी के लॉन्चिंग समारोह का हिस्सा होंगे. इसी बीच सोनू सूद ने स्थानीय लोगों के बीच भी थोड़ा वक्त बिताया. एक चप्पल बेचने वाले संग फनी बातचीत करता उनका एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement

जम्मू कश्मीर में ठेले वाले से मिले सोनू सूद 

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ठेले पर एक चप्पल बेचने वाले से गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे उससे चप्पलों का रेट पूछ रहे हैं और दाम कम करने के लिए कह रहे हैं. सोनू सूद से मिलकर वो शख्स भी काफी खुश नजर आ रहा है. सोनू इसी दौरान मजाक में पूछ लेते हैं कि मेरे नाम पर आप इन चप्पलों पर कितना डिस्काउंट दोगे. इसके जवाब में ठेले वाला कहता है कि वो सोनू सूद के नाम पर 20 पर्सेंट का डिस्काउंट खरीदारों को दे देगा. इसपर दोनों लोग हंसने लग जाते हैं. 

 

नाम पर मिला 20 पर्सेंट का डिस्काउंट

वीडियो की बात करें तो इसमें सोनू सूद आर्मी डिजाइन टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. ठेले वाले का नाम शामीन खान है और वो एक दशक से भी ज्यादा लंबे समय से चप्पलें बेच रहा है. सोनू सूद ने अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वे इस ठेले से चप्पल खरीदें. साथ ही सोनू वीडियो में ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि उनका नाम अगर आप लेंगें तो चप्पल पर डिस्काउंट भी मिलेगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनू सूद ने वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा कि- हमारा चप्पल शोरूम. मेरे नाम पर 20 पर्सेंट का डिस्काउंट. 😂.#supportsmallbusiness #support #shoes #shoplocal #shopsmall #shopsmallbusiness

Advertisement

इंदिरा गांधी संग लारा दत्ता का रहा है पर्सनल कनेक्शन, जानें कैसे

जल्द ही जारी की जाएगी नई फिल्म पॉलिसी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय से फिल्म पॉलिसी को लेकर काफी सारे चेंजेस होने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी वाइफ किरण राव संग जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी और नई फिल्म पॉलिसी को लेकर चर्चा भी की थी. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म पॉलिसी में क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की योजना एक बार फिर से जम्मू कश्मीर को फिल्म शूटिंग के लिए फेवरेबल बनाने की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement