18 साल के लड़के ने सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर बोले- मैं तुम्हारे साथ हूं

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को गरीबों के मसीहा के रूप में जाना जाता है. अभिनेता सोनू सूद ने हमेशा की तरह इस बार भी मदद की है. उन्होंने 18 साल के लड़के का ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा "मैं तुम्हारे साथ हूं."

Advertisement
sonu sood sonu sood

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने काफी जरूरतमंदों की मदद की है. बुधवार को एक 18 साल के लड़के ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया. जिसमें लड़के ने कहा की वे एक पेड आर्टिस्ट बनना चाहता है, तो उनकी सोनू सूद कुछ मदद करें. इस बात पर सोनू का ट्वीट सामने आया जिसमें सोनू ने लिखा 'मैं आपके साथ हूं'

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

देखें सोनू सूद का रीट्वीट 
एक 18 साल के लड़के ने सोनू सूद का स्केच बनाया और ट्वीटर पर साझा किया. जिसमें उस लड़के ने सोनू से मदद मांगी और कहा वे एक पेड आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, ताकि वे अपने परिवार को पूरी तरह से सपोर्ट करें. साथ में लड़के ने ये भी बताया कि वे 18 साल के हैं. उनके इस ट्वीट पर सोनू सूद ने रीट्वीट किया और लिखा "मैं तुम्हारे साथ हूं"
 

मुंबई में गिरवी रखी प्रॉपर्टी 
एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंदों के लिए अपनी संपत्तियों को गिरवी रख दिया है. जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ रूपए है. सोनू सूद की इन संपत्तियों में दो दुकानें और छह फ्लैट शामिल हैं. जो कि मुंबई जुहू में स्थित हैं. मुंबई में, यह इमारत इस्कॉन मंदिर के पास, एबी नायर रोड पर स्थित है. 

Advertisement

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान, सोनू मदद आगे आए और गरीब प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचने में मदद की. साथ में उनके खाने पीने का ख्याल रखा और उनके लिए रोजगार तक की व्यवस्था करवाई. उनके इस महान कार्य को पूरे देश ने बहुत सराहा है. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी 'हीरो' माना जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement