स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए नहीं थे फोन, सोनू सूद ने की मदद

मोबाइल फोन पाने के बाद प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स ने सोनू सूद से वीडियो कॉल के जरिए बात की. वहीं सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- मेरे दिन की शानदार शुरुआत, अपनी ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने के लिए स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन मिल गए. पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचाने से लेकर विदेश से स्टूडेंट्स को अपने देश वापस लाने तक, सोनू सूद पिछले कई महीनों से नि:स्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर रहे हैं. अब सोनू सूद ने स्टूडेंट्स की मदद की है, उन्हें ऑनलाइन क्लासेज के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराया है. 

बता दें कि हरियाणा के मोरनी गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने के लिए  स्मार्टफोन की जरुरत थी, और स्मार्टफोन के लिए उन्हें मीलों का सफर तय करना पड़ता था. जब एक्टर को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल तक मोबाइल फोन पहुंचाए. ताकि स्टूडेंट्स को मीलों का सफर तय न करना पड़े.

Advertisement

सोनू सूद ने किया ये ट्वीट 

मोबाइल फोन पाने के बाद प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स ने सोनू सूद से वीडियो कॉल के जरिए बात की. वहीं सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- मेरे दिन की शानदार शुरुआत, अपनी ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने के लिए स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन मिल गए. पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया.

24 अगस्त को स्टूडेंट्स के बारे में पढ़ते हुए सोनू सूद ने लिखा था- अब इन स्टूडेंट्स को ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा. इन्हें इनके स्मार्टफोन मिल जाएंगे. 

ये पहली बार नहीं है, जब सोनू सूद ने छात्रों की मदद की है. हाल ही में, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक परिवार की मदद की, जिन्हें अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज लिए स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपनी गाय बेचनी पड़ी. सोनू सूद ने परिवार को एक नई गाय खरीद कर दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement