देश में इस समय आत्मनिर्भर भारत के तहत लोकल के लिए वोकल की एक अनोखी मुहिम चल रही है. बाबा का ढाबा तो पहले ही इस मुहिम की वजह से काफी सफल बन चुका है, अब सोनू सूद भी ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं जिनके पास साधन की कमी है या फिर जो अपनी जिंदगी में ठीक तरीके से गुजर बसर नहीं कर पा रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चाय वाले की फोटो काफी वायरल रही है. वो चायवाला वैसे तो पूरे दिन मेहनत कर चाय बेचता है और फिर अपने बच्चों को स्कूल भी भेजता है. लेकिन कोरोना काल में जब पढ़ाई डिजिटल हो गई है, ऐसे में वो चाय वाला अब मोबाइल फोन का इंतजाम नहीं कर पा रहा है. उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वो अपने बच्चों को फोन दिलवा सके. ट्वीट में बताया गया है- दिल्ली के राधू पैलेस में सड़क पर एक चाय का ठेला चलाने वाले अमित जी के दो बच्चे हैं. एक पांचवी में पढ़ता है तो दूसरा 9वीं में, लेकिन दोनों बच्चे स्मार्टफोन ना होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
सोनू ने की चाय वाले की मदद
अब हमेशा की तरह सोनू सूद इस चायवाले को भी मायूस नहीं रहने दिया है. उन्होंने ना सिर्फ उस चायवाले के बच्चों की मदद की है बल्कि खुद उस चायवाले की जिंदगी में भी खुशियों की दस्तक दिलवाई है. सोनू ने ट्वीट कर लिखा है- सोमवार से आपके बच्चों की कोई भी क्लास मिस नहीं होगी. कभी हम दिल्ली आए तो आप अपनी दुकान की चाय और ऑमलेट खिला देना. सोनू का ये वो स्टाइल है जो सभी का दिल जीत लेता है. सोनू को इस बात का भी अहसास है कि अगर उन्होंने कभी इस चाय वाले के ठेले पर ऑमलेट खाया, तो उस शख्स की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी, उसका ठेला सुर्खियों में आ जाएगा. ऐसे में सोनू ने एक साथ दो लोगों की मदद कर दी है. बच्चों को मोबाइल दिलवा दिया है तो वहीं पिता के बिजनेस को भी आगे बढ़ाने में मदद की है.
गांव की लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान
मालू्म हो कि कुछ समय पहले सोनू ने गांव की लड़कियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि हर जरूरतमंद लड़की तक साइकिल पहुंचाई जाएगी जिससे उनकी पढ़ाई बीच में ना छूट जाए. इसके अलावा सोनू अपने नाम पर एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चला रहे हैं. उन्होंने देश की कई यूनिवर्सिटी संग अपना टाइअप किया है.
aajtak.in