घुटने की सर्जरी के लिए नहीं थे पैसे, सोनू सूद बोले- बैग पैक कीजिए, सोमवार को आपका ऑपरेशन

सोनू सूद से सोशल मीडिया पर एक युवक ने मदद मांगी थी. युवक ने बताया था कि उसके पास पैसे नहीं है लेकिन घुटनों की सर्जरी होना जरूरी है. उसने उस पोस्ट के साथ डॉक्टर के पर्चे भी अटैच कर दिए थे. अब सोनू सूद ने बिना समय गवाए सिर्फ एक ट्वीट किया और उस युवक की सारी दुविधा दूर हो गई.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

एक्टर सोनू सूद ना सिर्फ सभी की मदद कर रहे हैं बल्कि उस मदद को समय तक उस इंसान तक पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं. एक्टर को इस बात का अहसास है कि जो लोग उनसे मदद मांगते हैं वे काफी परेशानी में होते हैं और उन्हें तुरंत ही सहायता चाहिए होती है. ऐसे में सोनू भी बिना समय गवाए तुरंत ही मदद का हाथ बढ़ा देते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सोनू सूद का हाल ही में किया गया ट्वीट.

Advertisement

सोनू ने की युवक की मदद

सोनू सूद से सोशल मीडिया पर एक युवक ने मदद मांगी थी. युवक ने बताया था कि उसके पास पैसे नहीं है लेकिन घुटनों की सर्जरी होना जरूरी है. उसने उस पोस्ट के साथ डॉक्टर के पर्चे भी अटैच कर दिए थे. अब सोनू सूद ने बिना समय गंंवाए सिर्फ एक ट्वीट किया और उस युवक की सारी दुविधा दूर हो गई. सोनू ने लिखा- आपकी रिपोर्ट डॉक्टर संग शेयर कर ली गई हैं. आप अपना बैग पैक कीजिए. सोमवार को सर्जरी है. अब किसी एक्टर से इतनी जल्दी मदद मिलना और वो भी इस अदांज में, ये अपने आप में बड़ी बात है.

बच्ची की करवाई हार्ट सर्जरी

इससे पहले भी सोनू सूद ने इसी फुर्ती से लोगों की मदद की है. हाल ही में जब एक बच्ची को हार्ट सर्जरी की जरूरत थी, उस समय गरीब मा-बाप का सहारा बन सोनू सूद ने उस बच्ची की सफल हार्ट सर्जरी करवाई थी. अब क्योंकि वो सर्जरी समय पर हो गई, इसलिए वो जिंदा भी बच पाई. तब एक फैन ने कहा था- मैंने भगवान के बारे में सुना तो था, आज देख भी लिया. सोनू ने अपने काम से लोगों के बीच कुछ ऐसी ही छवि बना ली है. मदद का मतलब ही सोनू सूद हो गया है. कोई उन्हें फरिश्ता मान रहा है तो कोई उनके नाम पर अपने घर का नाम रख रहा है. हर कोई सोनू को ट्रिब्यूट देने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement