सोनू की वजह से कई लड़कियों को मिली नौकरी, एक्टर बोले- वादा तो निभाना ही था

हाल ही में सोनू सूद की वजह से झारखंड की कई लड़कियों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है. लॉकडाउन की वजह से इन लड़कियों का नौकरी पर जाना बंद हो गया था. सभी अपने घर पर रहने को मजबूर हो गई थीं.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

कोरोना काल में कई लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ धोया है. कई लोग दाने-दाने को भी मोहताज हो गए हैं. स्थिति अभी भी कुछ खास अच्छी नहीं है, ऐसे में चिंता की रेखा सभी के माथे पर साफ दिख जाती है. लेकिन इस मुश्किल समय में एक्टर सोनू सूद एक आशा की किरण बनकर सामने आए हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अगर प्रवासी मजदूरों की मदद की थी, तो अब वे हर जरूरतमंद को रोजगार दिलवा रहे हैं.

Advertisement

सोनू की वजह से लड़कियों को मिला रोजगार

हाल ही में सोनू सूद की वजह से झारखंड की कई लड़कियों की जिंदगी हमेशा के लिए  बदल गई है. लॉकडाउन की वजह से इन लड़कियों का नौकरी पर जाना बंद हो गया था. सभी अपने घर पर रहने को मजबूर हो गई थीं. जब उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी, तो सोनू सूद ने उन सभी से एक वादा कर दिया. वादा था रोजगार देने का, वादा था एक खुशहाल जिंदगी देने का. अब लगता है एक्टर ने उन लड़कियों को दिया अपना वादा पूरा कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़कियां बता रही हैं कि कैसे सोनू की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई. कैसे उन्हें फिर काम  मिल गया है.

Advertisement

सोनू सूद ने किया वादा पूरा

लड़कियों की वो खुशी देख सोनू सूद भी खासा खुश हो गए हैं. वे ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक्टर लिखते हैं- वादा किया है तो निभाना तो पड़ेगा. वहीं सोनू का एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने इन लड़कियो की मदद करने का फैसला लिया था. 5 अक्टूबर के उस ट्वीट में सोनू ने लिखा था- धनबाद की हमारी यह 50 बहनें एक सप्ताह के भीतर कोई अच्छी नौकरी कर रहीं होंगी, यह मेरा वादा है. अब वायरल वीडियो को देख साफ हो गया है कि एक्टर ने अपना वादा निभा लिया है. ये देख फैन्स अब एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

वैसे सोनू सूद अभी यहीं नहीं रुकने वाले हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि एक दिन इस देश में हर हिंदुस्तानी के पास एक सम्मानजनक नौकरी होगी, सभी खुशहाल जिंदगी जी पाएंगे. एक्टर के अभी के प्रयासों को देख तो यही लगता है कि ये सपना भी जल्द पूरा होता दिख जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement