सोनू सूद को अपनी 1 महीने की सैलरी देना चाहता है फैन, एक्टर ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सोनू सूद को अपने एक महीने का वेतन देने की बात कही है. शख्स सोनू के काम से खासा इंप्रेस हो गया है और उन्हें अपनी एक महीने की कमाई देना चाहता है.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में जितनी मदद की है उसे देखते हुए फैन्स उन्हें जितनी बार भी ट्रिब्यूट दे वो कम ही लगता है. लेकिन अगर कोई फैन एक्टर के काम से इतना इंप्रेस हो जाए कि वो अपने एक महीने का पूरा वेतन सोनू को दान करना चाहे, तो हैरानी होगी. अब जो कम देखने को मिलता है वैसा ही कुछ हो गया है.

Advertisement

फैन सोनू को देना चाहता है वेतन

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सोनू सूद को अपने एक महीने का वेतन देने की बात कही है. शख्स सोनू के काम से खासा इंप्रेस हो गया है और उन्हें अपनी एक महीने की कमाई देना चाहता है. वो लिखता है- मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता हूं @SonuSood भाई मैं आपको अपना एक महीने का वेतन दे सकता हूं ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगो को आप मदद कर सके. अब फैन की इस पेशकश ने सोनू सूद का दिल जीत लिया है. एक्टर ने भी फैन की पेशकश पर ऐसा जवाब दिया है कि हर कोई खुश हो गया है.

सोनू लिखते हैं- आप से अमीर आदमी कोई नहीं भाई. हमेशा ऐसे ही रहना. पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुंच गया. अब सोनू सूद जानते हैं कि ये शख्स ज्यादा कमाई नहीं करता है, इसलिए उन्होंने उससे उसका वेतन नहीं मांगा है बल्कि उसे दूसरों की मदद करने की बड़ी सीख दे दी है. एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैन्स सोनू का ये अंदाज देख खुश हो गए हैं.

Advertisement

छात्रों की करेंगे मदद

वैसे इस समय सोनू सूद ने खुद को एक और मुहिम से जोड़ रखा है. उस मुहिम के तहत वे उन छात्रों की मदद करने जा रहे हैं जो NEET की परीक्षा देने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करेंगे. एक्टर ने वादा किया है कि वे उन छात्रों के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement