Sonu Sood Funny Reply: सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए अकसर ही तत्पर रहते हैं. वे जितना सिरियसली लोगों की मदद करते हैं उतना ही अच्छा एंटरटेन भी करते हैं. बॉलीवुड एक्टर व सोशल वर्कर सोनू सूद की अकसर ही कोशिश रहती है कि वह हर किसी को तत्परता से जवाब दे सकें और हर संभव मदद मुहैया करा सकें. सोनू जिस डेडीकेशन से लोगों की मदद करते हैं उतने मजेदार तरीकों से उनसे इंटरेक्शन भी करते हैं. हाल ही में ट्विटर पर उन्हें टैग कर एक व्यक्ति के लिए मदद मांगी गई. हर बार की तरह इस बार सोनू ने रिप्लाई किया और वो भी बड़े ही चुटकीले अंदाज में.
सोनू ने शख्स को बताया जुगाड में नंबर वन
ट्विटर पर एक यूजर ने सोनू को एक इमेज पर टैग किया और लिखा कि ‘सोनू सूद सर ही अब इस आदमी की मदद कर सकते हैं, भारतीय रेलवे के बस की बात नहीं.’ अब सोनू सूद तो हमेशा ही लोगों की मदद के लिए हाजिर रहते हैं. जैसे ही उनकी नजर शख्स के ट्वीट पर पड़ीं उन्होंने बिना देरी किए शख्स को समाधान बता दिया. अपनी हाजिरजवाबी के लिए भी माने जाने वाले सोनू ने रिप्लाई किया और लिखा, ‘इसकी पहुंच तो नासा तक लगती है, उल्टा इससे तो हमें मदद लेनी चाहिए.’ सोनू का ये रीट्विट पढ़कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. सोनू अपने इसी अंदाज के लिए लोगों के बीच फेमस हैं. वे जरूरतमंदो की मदद तो करते ही है, साथ ही उनके चेहरे पर हंसी लाने में भी पीछे नहीं रहते हैं. मसला चाहे कोई हो, सोनू के पास हर बात का जवाब तैयार मिलता है.
सनी लियोनी को मेकअप, कपड़े देने को नहीं तैयार बड़े ब्रांड, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
फिल्म फतेह में नजर आएंगे सोनू
आपको बता दें कि कोरोनाकाल में सोनू सूद ने खुद आगे आकर लोगों की मदद की थी. वह देशवासियों के लिए मसीहा बनकर उतरे थे. कभी निराशा भी हाथ लगी तो सोनू ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने से भी गुरेज नहीं किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू हालिया रिलीज पृथ्वीराज में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर स्टारर संग नजर आए थे. आगामी फिल्म फतेह पर अभी काम जारी है.
aajtak.in