अल्ताफ राजा के गाने पर फराह खान संग सोनू सूद का रियूनियन, ट्रैक्टर चलाते आए नजर

आज वे हर वर्ग के इंसान हर प्रोफेशन के इंसान की नजर में रियल हीरो बन गए हैं. सोनू सूद अब किसानों को समर्पित एक नया गाना लेकर आ रहे हैं. इस गाने के लिए उन्होंने फराह खान के साथ कोलाबोरेट किया है.

Advertisement
फराह खान संग सोनू सूद फराह खान संग सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • सोनू सूद ने फराह खान संग शेयर की फोटो
  • साथ में ट्रैक्टर पर बैठे आए नजर
  • अल्ताफ राजा के गाने से कनेक्शन

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज देशवासियों की नजर में हीरो बन चुके हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मों के जरिए तो लोगों को एंटरटेन किया ही है मगर इन सब से बढ़कर उन्होंने जिस तरह से पिछले एक-डेढ़ साल में कोरोना से महामारी के प्रति लोगों की सहायता की है उसने उन्हें पूरे देश का हीरो बना दिया है. आज वे हर वर्ग के इंसान हर प्रोफेशन के इंसान की नजर में रियल हीरो बन गए हैं. सोनू सूद अब किसानों को समर्पित एक नया गाना लेकर आ रहे हैं. इस गाने के लिए उन्होंने फराह खान के साथ कोलाबोरेट किया है.

Advertisement

फराह खान ने क्या कहा?

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की. वे एक ट्रैक्टर पर चढ़ी हुई हैं जिसे सोनू सूद ड्राइव कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ फरहान ने कैप्शन में लिखा कि- सबकुछ पंजाबी है. चंडीगढ़ ट्रैक्टर्स और  @sonu_sood ❤️. मेरे दोस्त आपके साथ शूटिंग करना हमेशा मजेदार होता है. @desimusicfactory

 

सोनू सूद ने क्या कहा?

सोनू सूद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फराह खान के साथ की दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वे ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं ग्रीन आउटफिट में फराह खान हमेशा की तरह काफी क्यूट लग रही हैं. सोनू ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि- हरियाली और रास्ता. मेरी बेस्ट फ्रेंड @farahkhankunder ❤️ के साथ. 

Advertisement

 

Porn case: 'एक महीने के लिए शिमला निकल जाऊं, वहीं शूट भी कर लूंगा', व्हाट्सएप चैट से खुल रहे हैं राज

अल्ताफ राजा के गाने तुम तो ठहरे परदेसी से इंस्पायर

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सोनू सूद और फराह खान एक साथ काम करने जा रहे हैं. इसके पहले दोनों ही कलाकार साल 2015 में आई फिल्म हैपी न्यू ईयर में साथ काम करते नजर आए थे. इस बार दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ में कोलाबोरेट किया है. ये म्यूजिक वीडियो अल्ताफ राजा के पॉपुलर सॉन्ग तुम तो ठहरे परदेसी का रीप्राइस्ड वर्जन है. इसमें सोनू सूद एक किसान के रोल में होंगे जो बाद में पुलिस ज्वाइन कर लेता है. इस वीडियो को 30 जुलाई के दिन सोनू सूद के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement