'सिंघम अगेन' में रिस्की न हो जाए 'रामायण' एंगल, जनता के दिमाग में अब भी जिंदा है 'आदिपुरुष' का भूत!

लॉकडाउन के बाद से रामायण और इस कहानी से जुड़े अलग-अलग सिंबल और एंगल फिल्मों में काफी रिपीट हो रहे हैं. रामायण भारत की सबसे प्रिय माइथोलॉजिकल कहानियों में से एक है. लेकिन इस कहानी के नाम पर एक्साइटमेंट बनाने का फिल्मी खेल अब थोड़ा बोरिंग सा होता जा रहा है. ये 'सिंघम अगेन' पर भारी पड़ सकता है.

Advertisement
'सिंघम अगेन' में रामायण 'सिंघम अगेन' में रामायण

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

दिवाली के मौके पर दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश फिल्म फैन्स में खूब चर्चा बटोर रहा है. 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी 'भूल भुलैया 3' जैसी मजेदार हॉरर कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. मगर इनके सामने थिएटर्स में चैलेंज बहुत तगड़ा है. 

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का 'अवेंजर्स' मोमेंट भी 1 नवंबर को ही थिएटर्स में नजर आएगा. रोहित के कॉप यूनिवर्स का पहला सुपरकॉप किरदार, 'सिंघम अगेन' में पूरे 10 साल बाद अपनी कहानी लेकर थिएटर्स में पहुंच रहा है. अजय देवगन का ये किरदार शुरू से ही फैन्स का फेवरेट रहा है. इस किरदार ने जब कॉप यूनिवर्स की दूसरी फिल्मों 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' में कैमियो किए, तो थिएटर्स में बैठी जनता की एक्साइटमेंट देखने लायक थी. 

Advertisement

'सिंघम अगेन' में तो रोहित ने कहानी को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. फिल्म में अजय के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर भी नजर आने वाले हैं. लेडी सिंघम के रोल में दीपिका पादुकोण और नए पुलिस ऑफिसर, सत्या के रोल में टाइगर श्रॉफ की भी एंट्री होने जा रही है. 'सिंघम अगेन' के 5 मिनट से ज्यादा लंबे ट्रेलर में इन सभी को चमकने का खूब मौका मिला. 

रोहित के पुलिसवालों की रामायण
ट्रेलर में एक और बहुत एक्साइटिंग चीज थी- कहानी में रामायण का एंगल. दिवाली और प्रभु श्रीराम की कथा का सीधा कनेक्शन रहा है, इसलिए दिवाली के मौके पर रामायण एक पॉपुलर थीम भी है. ऐसे में 'सिंघम अगेन' की कहानी में रामायण का आना बहुत हैरानी भरी बात नहीं है. 

ट्रेलर के हिसाब से, फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ रहे अर्जुन कपूर, अजय की पत्नी बनी करीना को किडनैप कर ले जाएंगे. और उनके बहाने रोहित शेट्टी के सुपरकॉप्स का शिकार करने की कोशिश करेंगे. फिल्म इस सिचुएशन को रामायण के एंगल से दिखा रही है. अपनी पत्नी को खोजने निकला बाजीराव सिंघम, प्रभु श्रीराम की तरह जर्नी पर होगा. उसके साथ एसीपी सत्या रहेगा, जो श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की तरह, साया बनकर उनके साथ रहेगा.

Advertisement

रोहित शेट्टी ने ट्रेलर में सिंबा (रणवीर सिंह) को इस पुलीसिया रामायण का हनुमान बनाया है और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) की वाईब जटायु वाली है. फिल्ममेकर्स अक्सर कहानी में रामायण को थीम की तरह फिट करते नजर आए हैं और कई बार ये चीज कामयाब भी रही है. लेकिन 'सिंघम अगेन' के लिए ये चीज रिस्की भी हो सकती है. देखिए 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर:

फिल्मों में रामायण थीम को रिपीट करती कहानियां
लॉकडाउन के बाद से रामायण और इस कहानी से जुड़े अलग-अलग सिंबल और एंगल फिल्मों में काफी रिपीट हो रहे हैं. फिल्मों के अंदर की कहानियां तो छोड़िए, बॉलीवुड में तो रामायण पर एक साथ कई फिल्मों पर काम शुरू हो गया. एक तरफ डायरेक्टर नितेश तिवारी कई साल से 'रामायण' को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इसी कहने पर एक तगड़े बजट वाली फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होकर फ्लॉप भी हो चुकी है. इन्हीं के बीच पिछले कुछ साल से कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'सीता' भी है, जो 2021 में अनाउंस हुई थी.

अक्षय कुमार भी 'राम सेतु' में रामायण की कहानी को लेकर आ चुके हैं. तो ऑस्कर विनर RRR के क्लाइमेक्स में भी रामायण बतौर थीम मौजूद थी. उधर तेलुगू इंडस्ट्री से चली पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' भी तगड़ा कमाल कर चुकी है. और साउथ में ही 'रावणासुर' और 'दसरा' जैसी फिल्में भी आई हैं, जिनके प्लॉट और टाइटल रामायण के रेफरेंस से बने थे. 

Advertisement

ये तो उन फिल्मों की बात हुई जो सीधा रामायण का रेफरेंस दे रही थीं. इसके अलावा भी लॉकडाउन के बाद कई फिल्मों की डायलॉगबाजी और क्लाइमेक्स में रामायण-राम-रावण वाले रेफरेंस उतरते रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि रामायण भारत की सबसे प्रिय माइथोलॉजिकल कहानियों में से एक है. लेकिन इस कहानी के नाम पर एक्साइटमेंट बनाने का फिल्मी खेल अब थोड़ा बोरिंग सा होता जा रहा है. 

लॉकडाउन के बाद से वैसे भी ऑडियंस अपने कंटेंट का फैसला बहुत सोच समझ कर ले रही है. इसे में रामायण के डायरेक्ट रेफरेंस वाली दो फिल्मों 'राम सेतु' और 'आदिपुरुष' का ही बॉक्स ऑफिस पर हाल काफी बुरा रहा है. 'सिंघम अगेन' रामायण पर बनी फिल्म नहीं है, बल्कि एक पुलिस यूनिवर्स में राम कथा से रिलेट कर रही है. 

ऐसे में ये बड़ा रिस्क भी है कि अगर जनता को ये एंगल मजेदार नहीं लगा, तो 'सिंघम अगेन' का नुक्सान भी हो सकता है. हालांकि, जनता जनार्दन को अगर ये फ़ॉर्मूला पसंद आ गया, तो बॉक्स ऑफिस पर मामला जम भी सकता है. जनता फिल्म का क्या फैसला करती है, ये तो अब 1 नवंबर को ही पता चलेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement