बॉलीवुड गलियारे में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है. पिछले दिनों एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब गली बॉय स्टार एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वे सेल्फ क्वारनटीन में हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आपकी चिंता के लिए धन्यवाद. मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं ठीक हूं और इस वक्त घर पर सेल्फ क्वारनटीन में हूं. मैंने सभी सावधानियां बरती हैं और डॉक्टर द्वारा दिए सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो किए हैं और इससे निपटने की कोशिश कर रहा हूं.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक तारा सुतारिया भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि अभी ये खबर कंफर्म नहीं हुई है. सिद्धांत से पहले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेल्फ क्वारंटीन में हैं. वहीं एक्टर आशीष विद्धार्थी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं.
आने वाली हैं सिद्धांत की ये फिल्में
सिद्धांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे संग शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले गोवा में फिल्म की शूटिंग को लेकर भी काफी चर्चा थी. इसके अलावा सिद्धांत युधरा, बंटी और बबली 2 और फोन भूत फिल्म में काम कर रहे हैं. फोन भूत में सिद्धांत, कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगे.
सिद्धांत चतुर्वेदी को फिल्म गली बॉय से फेम मिला था. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर किया था. वे फिल्म में रणवीर के किरदर मुराद के रैप गुरु एमसी शेर के रोल पर नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. अब दो साल बाद सिद्धांत वापस बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.
aajtak.in