बिल्डिंग पर छपी थी अमिताभ की विशाल तस्वीर, श्वेता ने सोशल मीडिया पर की शेयर

श्वेता बच्चन नंदा ये भी कह चुकी हैं कि वे अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हैं और हाल ही में ऐसा ही देखने को मिला जब श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक बिल्डिंग की फोटो शेयर की जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर को देखा जा सकता था. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

श्वेता बच्चन नंदा अपने पिता अमिताभ बच्चन के काफी करीब हैं. वे अक्सर अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. श्वेता ये भी कह चुकी हैं कि वे अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हैं और हाल ही में ऐसा ही देखने को मिला जब श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक बिल्डिंग की फोटो शेयर की जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर को देखा जा सकता था. 

Advertisement

श्वेता की इस तस्वीर को फैंस ने काफी पसंद किया है और इस तस्वीर पर काफी रिएक्शन्स आ रहे हैं. बता दें कि श्वेता के साथ ही अभिषेक बच्चन भी अपने पिता के बहुत बड़े फैन हैं. कुछ समय पहले श्वेता ने अपने भाई अभिषेक के लिए भी पोस्ट किया था.

श्वेता ने भाई अभिषेक के लिए भी शेयर किया था इमोशनल पोस्ट

दरअसल श्वेता अभिषेक को राखी नहीं बांध पाई थीं क्योंकि कोरोना के चलते अभिषेक अस्पताल में थे. श्वेता ने एक तस्वीर को साझा करते हुए अभिषेक बच्चन के लिए भावुक पोस्ट लिखा था. बता दें कि अभिषेक के साथ ही साथ अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन कुछ दिन पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और वे अस्पताल से छूट अपने घर पहुंच गए. 

इससे पहले ऐश्वर्या राय और अराध्या को भी नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया था. वे दोनों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन बहुत जल्द दोनों ने कोरोना वायरस से खुद को मुक्त कर लिया था. जया बच्चन की रिपोर्ट पहली बार में ही कोरोना निगेटिव आई थी. अमिताभ अब केबीसी की तैयारी कर रहे हैं इसके अलावा वे फिल्म ब्रहास्त्र में काम कर रहे हैं. वही अभिषेक ने हाल ही में वेबसीरीज ब्रीद के सहारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement