श्रद्धा कपूर के भाई प्रियांक शर्मा ने की शजा मोरनी संग सगाई, देखें फोटोज

प्रियांक शर्मा ने प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी की सगाई कर ली है. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. प्रियांक और शजा की सगाई में पूरे परिवार ने साथ में जश्न मनाया. प्रियांक शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कजिन हैं. ऐसे में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. 

Advertisement
प्रियांक शर्मा, शजा मोरानी, सिद्धांत कपूर प्रियांक शर्मा, शजा मोरानी, सिद्धांत कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

साल 2020 भले ही दुनियाभर के लोगों के लिए अच्छा ना रहा हो लेकिन कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने इस मुश्किल समय में भी खुशी के पल ढूंढ लिए. बॉलीवुड सेलेब्स जैसे नेहा कक्कड़, आदित्य नारायण, पुनीत पाठक और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने इस साल शादी की. जल्द ही बिग बॉस विनर रहीं गौहर खान भी अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है. 

Advertisement

श्रद्धा के भाई ने शेयर की फोटोज

प्रियांक शर्मा ने प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी की सगाई कर ली है. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. प्रियांक और शजा की सगाई में पूरे परिवार ने साथ में जश्न मनाया. प्रियांक शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कजिन हैं. ऐसे में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. 

सिद्धांत कपूर ने कपल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं. दुनिया में मेरे दो सबसे फेवरेट लोग शादी करने जा रहे हैं. मुबारक हो. सिद्धांत के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्रियांक और शजा को शुभकामनाएं दी. बताया जा रहा है कि फंक्शन में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है.

Advertisement

इसी साल प्रियांक ने किया था बॉलीवुड डेब्यू

बात करें प्रियांक शर्मा की तो उन्होंने 2020 की शुरुआत में फिल्म 'सब कुशल मंगल' नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रवि किशन की बेटी रीवा नजर आई थीं. यह उनकी भी डेब्यू फिल्म थी. शजा मोरनी की बात की जाए तो वह असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर 'ऑलवेज कभी कभी' और 'हैपी न्यू इयर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसी साल की शुरुआत में शजा, उनकी बहन जोआ और पिता करीम मोरानी कोरोना की चपेट में भी आ गए थे. इन सभी ने मुंबई के अस्पताल में अपना इलाज करवाया और ठीक होकर घर लौटे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement