शूटिंग के लिए निकलीं शिल्पा शेट्टी, कहा- मनाली में 'हंगामा' करने का टाइम हो गया

लॉकडाउन के दौरान अपने घर में समय बिताने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अब शूटिंग के लिए बाहर निकल चुकी हैं. हाल ही में एयरपोर्ट से उन्होंने तस्वीर भी शेयर की है. एक्ट्रेस हंगामा 2 की शूटिंग के लिए जा रही हैं.

Advertisement
हंगामा 2 की टीम के साथ शिल्पा शेट्टी हंगामा 2 की टीम के साथ शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जो लॉकडाउन लगाया गया उससे सभी प्रभावित हुए. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद हो गई और सभी अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए. मगर अब धीरे-धीरे सब कुछ फिर से खुल रहा है. यहां तक कि 50 परसेंट ऑडिएंस के साथ सिनेमाघरों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. लॉकडाउन के दौरान अपने घर में समय बिताने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अब शूटिंग के लिए बाहर निकल चुकी हैं. हाल ही में एयरपोर्ट से उन्होंने तस्वीर भी शेयर की है. एक्ट्रेस हंगामा 2 की शूटिंग के लिए जा रही हैं. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट से अपनी फोटो शेयर की. फोटो में वे परेश रावल समेत फिल्म की अन्य कास्ट और क्रू समेत नजर आ रही हैं. फोटो में वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कोविड टेस्ट हो गया. मास्क लगा लिया. अब हम जा रहे. अब मनाली में थोड़ा हंगामा करने का समय है.

बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया और उन्होंने इस दौरान घर के कई सारे काम एक्सप्लोर किए. शिल्पा इस लॉकडाउन में फैन्स के लिए इंस्पिरेशन बनीं. उन्होंने योग किया अपनी फिटनेस को ठीक उसी तरह से मेंटेन किया जिस तरह से वे करती आई हैं. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कई सारे सेशन्स के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से सेफ रहने के लिए जागरुक किया और उन्हें लॉकडाउन में सेहत बनाए रखने की सलाह दी. 

Advertisement

एक और फिल्म का हिस्सा हैं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी पिछली बार सुपर डांस चैप्टर 3 में जज के तौर पर नजर आई थीं. हंगामा के अलावा उनके पास फिलहाल एक प्रोजेक्ट और है. वे शब्बीर कुमार की फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement