‘जिंदगी आज भी अधूरी है’, दिवंगत बेटे की यादों में डूबे शेखर सुमन, छलका दर्द

शेखर सुमन ने दिवंगत बेटे आयुष को याद करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया, दर्द आज भी ताजा है. साथ ही बेटे अध्ययन सुमन के जन्मदिन पर लिखा दिल छू लेने वाला संदेश, जिसे पढ़कर फैंस भावुक हो गए.

Advertisement
शेखर सुमन को आई दिवंगत बेटे की याद (Photo: Instagram @shekhusuman) शेखर सुमन को आई दिवंगत बेटे की याद (Photo: Instagram @shekhusuman)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

एक्टर शेखर सुमन ने अपने दिवंगत बेटे आयुष को याद करते हुए सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. हीरामंडी फेम एक्टर ने कहा कि आयुष ने अपनी इस छोटी-सी जिंदगी में ही उनके परिवार को ढेर सारी खुशियां दे दी थीं. शेखर ने यह भी माना कि बेटे को खोने का दर्द आज तक उनसे संभाला नहीं गया है.

Advertisement

शेखर को आई बेटे की याद

इंस्टाग्राम पर आयुष की एक तस्वीर शेयर करते हुए शेखर ने लिखा- मेरे फरिश्ते आयुष को याद कर रहा हूं. हर पल तुम्हें मिस करता हूं मेरे बच्चे. तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है. बहुत कम समय में तुमने हमें इतनी सारी खुशियां दीं. तुम्हें खोने के इस दर्द से हम आज तक बाहर नहीं आ पाए हैं. लेकिन तुम भगवान और परियों के साथ एक बेहतर दुनिया में हो.

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि शेखर सुमन के बेटे आयुष का 11 साल की उम्र में एक दुर्लभ बीमारी एंडोमायोकार्डियल फाइब्रोसिस (EMF) की वजह से निधन हो गया था. उन्होंने 3 अप्रैल 1995 को इस दुनिया को अलविदा कहा था. एंडोमायोकार्डियल फाइब्रोसिस एक गंभीर दिल की बीमारी होती है, जिसमें दिल की अंदरूनी परत सख्त हो जाती है और दिल ठीक से काम नहीं कर पाता.

Advertisement

11 साल की उम्र में कह गया अलविदा

शेखर बता चुके हैं कि बड़े बेटे की मौत के बाद वो कैसे टूट गए थे. एफएम कनाडा से बातचीत में शेखर सुमन ने उस पल को याद किया, जब वो अपने बच्चे को बाहों में लिए किसी चमत्कार के होने की दुआ कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'लेकिन कोई चमत्कार नहीं होते.' उन्होंने याद किया कि बेटे की हालत खराब होने के बावजूद एक डायरेक्टर ने उन्हें शूटिंग करने के लिए कहा था. 

वो बोले, 'एक दिन बहुत भारी बारिश हो रही थी और आयुष बहुत बीमार था. डायरेक्टर को पता था कि मेरा बेटा बीमार है, फिर भी उन्होंने मुझसे शूट पर दो-तीन घंटों के लिए आने की रिक्वेस्ट की. मैं मना कर दिया था. डायरेक्टर ने कहा- प्लीज आ जाइए मेरा बड़ा नुकसान हो जाएगा. मैं मान गया. जब मैं घर से निकल रहा था तो आयुष ने मेरे हाथ पकड़ा था और कहा था- पापा मत जाओ प्लीज. मैंने उसका हाथ छुड़वाया और उसे वादा किया कि मैं जल्दी वापस आ जाऊंगा. वो पल मैं कभी नहीं भूल सकता.'

शेखर सुमन ने बताया कि बेटे के दुनिया छोड़ जाने के बाद उनका विश्वास भगवान से उठ गया था. उन्होंने अपने घर का मंदिर बंद कर दिया था. उन्होंने कहा, 'सारी मूर्तियां हटा दी गई थीं और बाहर फेंक दी गई थीं. मंदिर बंद कर दिया था. मैंने कहा था कि मैं कभी उस भगवान के पास नहीं जाऊंगा जिसने मुझे इतना दर्द दिया, इतनी चोट पहुंचाई, मेरे छोटे से मासूम बच्चे की जान ले ली.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement