सोनम-जाह्नवी कपूर के बाद शनाया की बॉलीवुड में एंट्री, करण जौहर बनाएंगे फिल्म

शनाया बॉलीवुड में आने से पहले ही काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके फोटोशूट आए दिन वायरल होते रहते हैं. गौरतलब है कि शनाया से पहले उनकी बहन सोनम और जाह्नवी भी बॉलीवुड में आ चुकी हैं.

Advertisement
शनाया कपूर शनाया कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलाव दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो बॉलीवुड में जल्द एंट्री लेने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन के साथ होगी. शनाया ने Dharma Cornerstone Agency ज्वॉइन कर ली है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

करण ने शनाया के फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- शनाया कपूर का #DCASquad में स्वागत है. इस जुलाई शनाया की पहली फिल्म के साथ ये एक अद्भुत और अविस्मरणीय जर्नी शुरू होने वाली है.

Advertisement

शनाया ने की ये पोस्ट
शनाया ने भी ये गुडन्यूज शेयर की है. उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- आज दिन की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से हुई. Dharma Cornerstone Agency के परिवार के साथ नई जर्नी शुरू. अपनी पहली फिल्म शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं, इस जुलाई धर्मा मूवी के साथ. #DCASquad.

बता दें कि शनाया कपूर ने असिस्टेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. वो बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में अस्सिटेंट थी. इसके अलावा वो नेटफिलिक्स की वेब सीरीज लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी नजर आ चुकी हैं.

शनाया बॉलीवुड में आने से पहले ही काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके फोटोशूट आए दिन वायरल होते रहते हैं. गौरतलब है कि शनाया से पहले उनकी बहन सोनम और जाह्नवी भी बॉलीवुड में आ चुकी हैं. जाह्नवी ने फिल्म धड़क से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसी के साथ अब सभी को जाह्नवी की बहन खुशी के डेब्यू का इंतजार है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement