Shanaya Kapoor के पहले ऐड को देखकर इम्प्रेस करण जौहर, दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्ममेकर करण जौहर ने संजय कपूर और महीप कपूर के बेटी शनाया कपूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नूडल्स खाती हुईं नजर आ रही हैं. दरअसल, शनाया कपूर का यह पहला ऐड है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Advertisement
शनाया कपूर शनाया कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • शनाया का पहला ऐड वीडियो वायरल
  • करण जौहर ने शेयर किया ऐड
  • खूबसूरत नजर आ रहीं एक्ट्रेस

फिल्ममेकर करण जौहर ने संजय कपूर और महीप कपूर के बेटी शनाया कपूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नूडल्स खाती हुईं नजर आ रही हैं. दरअसल, शनाया कपूर का यह पहला ऐड है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शनाया बतौर मॉडल दिखाई दे रही हैं और वह एक बाउल में स्पैगेटी नूडल्स खा रही हैं, जिसके साथ उनका मुंह और बाल खराब हो रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि शनाया कपूर जिस ऐड में नजर आ रही हैं, वह एक हेयर स्ट्रेटनर का ऐड है. इस ऐड में शनाया ने रंग-बिरंगा खूबसूरत आउटफिट पहना हुआ है. कैमरे के लिए वह नूडल्स काफी अच्छी तरह खाती नजर आ रही हैं, लेकिन बाद में वह कांटे को बाउल से निकालकर फेंक देती हैं और हाथों से खाने लगती हैं. इस बीच शनाया अपने बालों पर भी नूडल्स गिरा लेती हैं. 

करण ने शेयर किया वीडियो
करण जौहर ने शनाया का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ओह माय गॉड, शनाया कपूर, तुम्हारे बाल बहुत सुंदर दिख रहे हैं, लेकिन क्या तुम्हें यकीन है कि तुमने आज से वपहले कभी स्पैगेटी बाउल नहीं देखी? इन गेम के लिए शुक्रिया." शनाया, महीप और संजय ने करण की इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाई है. मालूम हो कि शनाया कपूर, करण की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी का हिस्सा हैं. 

Advertisement

शनाया के बॉलीवुड डेब्यू में क्यों हो रही देरी? पिता संजय कपूर ने बताई वजह

शनाया कपूर, कजिन जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं. अब यह एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाना चाहती हैं. करण जौहर ने टैलेंट फैमिली में शनाया का स्वागत किया है. जल्द ही वह बतौर एक्ट्रेस स्क्रीन पर नजर आएंगी. कुछ समय पहले शनाया का एक फोटोशूट वायरल हुआ था जो काफी सुर्खियों में भी रहा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement