न घराती-न बराती, सिंगर शाल्मली खोलगड़े-फरहान शेख ने सादगी से की शादी

6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शाल्मली खोलगड़े ने अपने बॉयफ्रेंड फरहान शेख से बहुत ही सिंपल तरीके से शादी कर ली है. शादी के इस तरीके की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
सादगी से हुई सिंगर शाल्मली खोलगड़े और फरहान शेख की शादी, फैंस लगातार कर रहे तारीफ सादगी से हुई सिंगर शाल्मली खोलगड़े और फरहान शेख की शादी, फैंस लगातार कर रहे तारीफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • शाल्मली और फरहान शादी के बंधन में बंधे
  • सादगी भरी शादी को मिली सराहना
  • घर में कुछ रस्मों से की शादी

बॉलीवुड शादियों की चकाचौंध से तो सभी वाकिफ हैं, लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी शादियां भी हैं जो बिना किसी तामझाम के सरलता से हुई हैं, जिनमें अब सिंगर शाल्मली खोलगड़े की शादी भी शामिल हो चुकी है. सादगी से जुड़ी यामी गौतम की शादी के बाद शाल्मली खोलगड़े की शादी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. 6 साल डेट करने के बाद सिंगर शाल्मली खोलगड़े ने 22 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड फरहान शेख के साथ घर में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ शादी कर ली है. 

Advertisement

शादी के साथ साथ आउटफिट भी सिंपल

बिना ढोल नगाड़े, सादगी से भरपूर शाल्मली की शादी को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा है.  एक यूजर ने लिखा, "क्या एक खूबसूरत समारोह है", वहीं दूसरे ने कमेंट किया "कोई बॉलीवुड राजमताज नहीं, बहुत सुंदर शादी". बात करें शादी के आउटफिट की तो कोई भारी लहंगा नहीं ब्लकि शाल्मली ने बर्ड मोटिफ के साथ खूबसूरत ओरेंज कलर की साड़ी पहनी हुई थी और फरहान ने ओरेंज कलर का कुर्ता. अपनी सादगी भरी शादी में दोनों काफी सिंपल तैयार हुए थे, जिसमें शाल्मली ने साड़ी के साथ ज्वैलरी भी बहुत हलकी रखी.

जब शाहरुख खान ने बताया बहन का हाल, वो जिंदा होकर भी जिंदा नहीं थीं, DDLJ का रोमांटिक गाना दर्द में किया शूट 

अनोखी थी शादी की माला

दोनों ने शादी में काफी यूनीक माला पहनी हुई हैं. ओरेंज, पीले और सफेद फूल से सजी माला में दोनों की तस्वीरें भी लगी हुई हैं. घर के हॉल में दोनों ने हिंदु रिवाजों से शादी की जिसमें कुछ ही रस्में शामिल थी. शुरूआत में दोनों कोर्ट मैरिज करने की सोच रहे थे लेकिन परेंट्स के लिए दोनों ने घर में शादी की. रिपोट्स के मुताबिक शादी में सिर्फ 15 लोग ही शामिल हुए थे.

Advertisement
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement