जब लता मंगेशकर की वजह से माफ हुईं शक्ति कपूर की सारी गलतियां, एक्टर ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

शक्ति कपूर ने बताया कि वो जब भी महाराष्ट्र में कहीं जाते हैं, तो लोग कहते हैं कि जमाई बाबू आये हैं. इसके बाद शक्ति कपूर ने अपनी शादी का दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है. वो कहते हैं कि उन्होंने शिवांगी कोल्हापुरी से भागकर शादी की थी.

Advertisement
लता मंगेशकर, शक्ति कपूर लता मंगेशकर, शक्ति कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • लता दीदी की अनसुनी कहानियां
  • कैसी सास थीं लता मंगेशकर?

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बारे में अब तक बहुत कुछ जान-सुन चुके हैं. हम उन्हें जितना जानते जा रहे हैं. उतना ही कम लग रहा है. लता मंगेशकर के बारे में अभी कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में सिर्फ उनके करीबियों को पता है. आजतक के खास कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में लता मंगेशकर के दामाद शक्ति कपूर अपनी सासू मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लता मंगेशकर के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें शेयर की हैं. जिसके बारे में हर किसी को जानना चाहिये.

Advertisement

दामाद कहकर होता है शक्ति कपूर का स्वागत 
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने बताया कि वो जब भी महाराष्ट्र में कहीं जाते हैं, तो लोग कहते हैं कि जमाई बाबू आये हैं. इसके बाद शक्ति कपूर ने अपनी शादी का दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है. वो कहते हैं कि उन्होंने शिवांगी कोल्हापुरी से भागकर कर शादी की थी, क्योंकि घरवालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. 

जब वाघा बॉर्डर पर खड़े होकर लता मंगेशकर ने खाई पाकिस्तान में पकी बिरयानी

वो कहते हैं कि जब पहली मेरे पिता को पता चला कि मेरी वाइफ लता मंगेशकर के परिवार से ताल्लुक रखती है, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. शक्ति कहते हैं कि पिता जी ने कहा कि तूने लता जी की फैमिली में शादी करके बहुत अच्छा काम किया. आज से तेरी हर गलती माफ. मंगेशकर फैमिली पर बात करते हुए शक्ति कपूर ने बताया कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मैं इतनी बड़ी फैमिली का हिस्सा हूं. आशा ताई और लता जी की फैमिली जितनी बड़ी है. उतनी ही प्यारी भी है. महान हस्ती होकर भी ये लोग साधारण तरीके से जीते हैं. 

Advertisement

जब Lata Mangeshkar को देखकर Udit Narayan भूले गाना, फिर दीदी ने मंगवाया खाना

श्रद्धा को बहुत प्यार करती थीं लता
शक्ति कपूर बताते हैं कि लता मंगेशकर का श्रद्धा के साथ काफी जुड़ाव था. वो अक्सर ही उसे गोद में बिठा कर खिलाया करती थीं. वो कहते हैं कि कुछ चीजें श्रद्धा को पारिवारिक मिली हैं. जैसे कि श्रद्धा बहुत अच्छा गाती हैं. ये उनकी मां की फैमिली का ही असर है. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिंदगी में हर चीज पैसा नहीं होता है. सम्मान भी मायने रखता है और मंगेशकर परिवार को ये दोनों ही चीजें मिली हैं. 

शक्ति कपूर ने बताया कि लता मंगेशकर को जितनी दिलचस्पी म्यूजिक में थी. वो उतनी ही शौकीन क्रिकेट की भी थीं. इसके अलावा वो कुंकिग में भी एक्सपर्ट थीं. यहां तक शक्ति कपूर ने ये भी कहा कि उन्होंने आज तक सबसे अच्छा खाना सिर्फ लता मंगेशकर और आशा भोसले के घर पर ही खाया है. लता मंगेशकर अब नहीं हैं, लेकिन उनके बारे में जानने के लिये कितना कुछ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement