बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 21 अक्टूबर को बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे. इसके साथ ही शाहरुख खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे से मिलने के बाद जब जेल से बाहर आ रहे होते हैं तो एक फैन उनके आगे हाथ जोड़ता है, जिसके बाद शाहरुख भी उनके सामने हाथ जोड़ते नजर आते हैं.
फैन्स कर रहे शाहरुख की तारीफ
फैन्स शाहरुख का यह स्वभाव देखकर उन्हें काफी इज्जत दे रहे हैं. फैन्स का कहना है कि इतने मुश्किल वक्त में भी शाहरुख कितने आराम से फैन्स को ग्रीट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आप सभी को यह बताने के लिए कुछ सेकेंड्स ही काफी हैं कि आखिर शाहरुख खान है कौन? इतने मुश्किल वक्त में भी कितनी इज्जत दे रहे हैं यह अपने फैन्स को, वाह."
एक और फैन ने लिखा, "इस व्यक्ति में क्या ग्रेस है. पूरा सिस्टम इन्हें तोड़ने पर आया हुआ है. हर किसी को इनकी तरह बनना चाहिए. शाहरुख खान ही असली मैन हैं." एक और अन्य फैन लिखते हैं कि मुश्किल वक्त में लोग दूसरों को इग्नोर करते हैं. शाहरुख खान जेंटल और इतने अच्छे स्वभाव के इंसान हैं. यह शाहरुख का स्टैंडर्ड और अपनापन है.
Aryan Khan से मिलने Arthur Road Jail पहुंचे Shah Rukh Khan, देखें Video
बता दें कि स्चार किड का बेटा आर्यन खान 3 अक्टूबर की रात क्रूज शिप की रेव पार्टी से एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) द्वारा गिरफ्त में लिए गए थे. इनके साथ दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी गिरफ्त में लिए गए थे. तीनों ही आरोपी इस समय आर्थर रोड जेल में हैं. तीनों की बेल की अर्जी सेशन्स कोर्ट ने खारिज कर दी है. हालांकि, आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने पूरी डिटेल के साथ जमानत याचिका दाखिल की है.
aajtak.in