ऊफ्फ... ये शाहरुख खान का गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर भी ना... अपने इस अंदाज से ना जाने किंग खान कितनी बार लोगों को अपना दीवाना बनाएंगे. एक्टर की हाजिर जवाबी की तो दुनिया कायल है ही. जब भी शाहरुख खान फैंस संग सोशल मीडिया पर बातचीत करते हैं, उनके जवाब हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.
शाहरुख खान के सेंस ऑफ ह्यूमर की चर्चा
बुधवार को ऐसा एक बार फिर हुआ. जब किंग खान के चार्म और सेंस ऑफ ह्यूमर ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया. शाहरुख से ‘Ask Me Anything’ सेशन में उनकी फिल्म पठान, मूवी में उनके लुक्स, कमबैक एक्सपीरियंस जैसे कई सवाल किए गए. इन्हीं में से एक सवाल आमिर खान और उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से जुड़ा था. जिसका किंग खान ने मजेदार जवाब दे डाला.
कौन थे पाकिस्तानी एक्टर Rasheed Naz? जिनकी फिल्म में भारत के खिलाफ उगला गया जहर
फैंस के सवालों का दिया मजेदार जवाब
एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा- लाल सिंह चड्ढा देखी? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- अरे यार आमिर कहता है पहले पठान दिखा. अब शाहरुख खान का ये जवाब सुन आपके चेहरे पर भी स्माइल आ गई होगी. शाहरुख खान का एक और जवाब आपका दिल जीत लेगा. जहां यूजर ने पूछा- क्या आपको लगता है पठान आपके फैंस की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी?
किंग खान ने जवाब में लिखा- थोड़ा तुम एडजस्ट कर लेना थोड़ा मैं कर दूंगा. तब सारी उम्मीदें पूरी हो जाएंगी. है ना कमाल का जवाब. शाहरुख खान की यही अदा तो फैंस को उनसे जोड़े रखती है. जब भी किंग खान ‘Ask Me Anything’ सेशन करते हैं वे सोशल मीडिया और खबरों में हॉट टॉपिक बने रहते हैं.
बात करें शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान की तो, बुधवार को शाहरुख ने फैंस को ट्रीट देते हुए मूवी के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाफउंस की. ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी आएगी. मूवी में किंग खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
आपको किंग खान की हाजिर जवाबी कैसी लगी, जरूर बताएं.
aajtak.in