'थूक' विवाद पर Rakhi Sawant का Shahrukh Khan को सपोर्ट, बोलीं- शर्म करो, वो हमारे लेजेंड

लता मंगेशकर के निधन पर शिवाजी पार्क में शाहरुख खान ने उनके पार्थिव शरीर के सामने दुआ पढ़ी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में शाहरुख दोनों हाथ फैलाए अल्लाह से दुआ मांगते हैं और फिर फूंकते हैं ताकि दुआ कबूल हो. जिसको लोगों ने कह दिया कि वह थूक रहे हैं. शाहरुख के फैंस के बाद अब राखी सावंत उनके सपोर्ट में आई हैं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा.

Advertisement
Shahrukh khan के ट्रोल्स को Rakhi Sawant का मुंह तोड़ जवाब, कहा शर्म करो Shahrukh khan के ट्रोल्स को Rakhi Sawant का मुंह तोड़ जवाब, कहा शर्म करो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • शाहरुख ने फूंक मांगते हुए पढ़ी दुआ
  • फूंक मारना लोगों ने बताया थूकना
  • राखी ने कहा शर्म करो सब

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद हर कोई उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना रहा है. जब उनका पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क ले जाया गया तो आखिर वक्त भी हर कोई उनको सलाम कर रहा था. जिसमें से एक थे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान. उन्होंने मुस्लिम रीतियों के अनुसार लता जी के सामने दुआ पढ़ी. लेकिन उसके बाद से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. कई लोगों ने उनके फूंक मारने के तरीके को गलत बताया. लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि वह लता जी के पार्थिव शरीर पर थूक रहे थे.

Advertisement

राखी सावंत ने कहा शाहरुख हमारे लेजेंड

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने शाहरुख का पक्ष लेते हुए कहा देखिए वो वहां जाकर दुआ पढ़ने के बाद फूंकते हैं. आप लोगों का ऐसा कहना गलत है. थोड़ी सी शर्म आनी चाहिए. वो हमारे लेजेंड हैं. नमाज पढ़ने के बाद फूंका जाता है यानी कि उनको जन्नत में जगह मिलती है. वहां बड़ी से बड़ी हस्ती मौजूद थीं. थोड़ी शर्म करो. उनको क्रिटिसाइज मत करो.

Lata Mangeshkar-Shah Rukh Khan: जिनके लिए दुआ पर ट्रोल हो रहे शाहरुख, उन लता के साथ ऐसा था SRK का रिश्ता

उर्मिला ने ट्रोल्स को बताया गलत

इससे पहले शाहरुख के फैंस भी ट्रोल्स का जवाब देने में लगे हुए थे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इसकी निंदा की. उनका कहना है कि हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना करना भी थूकना लग रहा है.

Advertisement

Shahrukh Khan के सपोर्ट में उर्मिला, बोलीं- 'हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा'

लोगों ने कहा हिंदुस्तान का खूबसूरत मंजर

वायरल हो रहे वीडियो में एक तरफ शाहरुख खान दुआ पढ़ रहे हैं. तो उनके साइड में खड़ी पूजा ददलानी हाथ जोड़े खड़ी हैं. कई लोग इस खूबसूरत मंजर की सराहना कर रहे हैं. फैंस ने कहा इंटरनेट पर आज की यह बेस्ट फोटो है.

पंचतत्व में विलीन हुईं लता मंगेशकर

रविवार को शाम 6:30 बजे पूरे सम्मान के साथ लता जी का अंतिम संस्कार किया गया. जहां कई हस्तियां शामिल हुईं. मल्टिपल ऑर्गन फेलियर के चलते लता जी का निधन होगया था. जिसके बाद से हर कोई सदमें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement