मुंबई के अस्पताल में होगी शाहरुख खान के फिल्म की शूटिंग, 10 दिनों का है शेड्यूल

रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान कुंबाला हिल स्थ‍ित साउथ मुंबई हॉस्प‍िटल, BD Petit Parsee General Hopital में 10 दिनों की शूट‍िंग करेंगे. खबर यह भी है कि इसकी शूट‍िंग शन‍िवार 2 अक्टूबर से अस्पताल में शुरु हो गई है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • अस्पताल में शूट‍िंग करेंगे शाहरुख खान
  • 10 दिनों का रहेगा शेड्यूल
  • इसके बाद स्पेन रवाना होंगे शाहरुख

शाहरुख खान इन दिनों डायरेक्टर Atlee के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूट‍िंग में बिजी हैं.  पिछले दिनों पुणे में शूट‍िंग के बाद अब चर्चा है कि शाहरुख एक अस्पताल में फिल्म की शूट‍िंग करेंगे. इसके लिए डायरेक्टर ने 10 दिनों का शेड्यूल प्लान किया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान कुंबाला हिल स्थ‍ित साउथ मुंबई हॉस्प‍िटल, BD Petit Parsee General Hopital में 10 दिनों की शूट‍िंग करेंगे. खबर यह भी है कि इसकी शूट‍िंग शन‍िवार 2 अक्टूबर से अस्पताल में शुरु हो गई है. इन 10 दिनों की शूट‍िंग के बाद फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म हो जाएगा. इससे पहले शाहरुख ने पुणे और फिल्म सिटी गोरगांव में फिल्म की शूट‍िंग की थी.

Advertisement

हाल ही में पुणे मेट्रो स्टाफ के साथ शाहरुख की कुछ तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थीं. इनमें फैंस एक्टर का ऑटोग्राफ लेते और उनसे मिलने की होड़ में नजर आए थे. 

रंगीला के 'तन्हा तन्हा' गाने में Urmila Matondkar ने पहनी थी जैकी श्रॉफ की बनियान, एक्ट्रेस ने खोला राज

तीन हफ्तों के लिए स्पेन रवाना होंगे शाहरुख 

इस फिल्म की शूट‍िंग के बाद शाहरुख अपनी एक और अपकमिंग फिल्म पठान की शूट‍िंग के लिए स्पेन रवाना होंगे. खबर है कि स्पेन में दीप‍िका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ शाहरुख तीन हफ्तों के शूट शेड्यूल पर जाएंगे. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. चूंकि शाहरुख ने 2018 में जीरो मूवी के बाद किसी प्रोजेक्ट में काम नहीं किया इसल‍िए पठान शाहरुख की कमबैक मूवी होगी.

Advertisement

जावेद अख्तर संग शबाना आजमी के रिश्ते को नहीं मिली थी घरवालों की मंजूरी, बताया कैसे बच्चों संग बनी बॉन्डिंग

अटली की मूवी में शाहरुख के साथ हैं ये स्टार्स 

वहीं अटली के साथ शाहरुख के फिल्म की बात करें तो इसमें नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में हैं. फिल्म का टाइटल और डिटेल अभी सामने नहीं आया है.

 


   
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement