शाहरुख खान ने किया 'लव हॉस्टल' का ऐलान, द‍िखेगी सान्या मल्होत्रा-विक्रांत मैसी की जोड़ी

फिल्म को लेकर शंकर कहते है कि मैं हमेशा से ही दिल और दिमाग के सवालों में रुचि रखता आया हूं. और मैं ये कहूंगा, सवाल चाहे कोई भी हो, हिंसा उसका जवाब नहीं है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और दृशयम फिल्म्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम है लव हॉस्टल. शंकर रमन इसके राइटर और डायरेक्टर हैं. इस फिल्म सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल नज़र आएंगे.

कुछ ऐसी है कहानी

नॉर्थ इंडिया की पृष्ठभूमि पर बेस्ड 'लव हॉस्टल' एक यंग कपल के अस्थिर सफ़र के बारे में है. ये कपल पूरी दुनिया में अपनी ज़िंदगी के खूबसूरत अंत की तलाश में है. ये तबाही और खुन-खराबे के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में ज़िन्दगी जीने की कहानी है.

Advertisement

मनोरंजक क्राइम-थ्रिलर, लव हॉस्टल को शंकर रमन द्वारा लिखा गया है, जो इस फ़िल्म का निर्देशन भी करेंगे. शंकर रमन एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर हैं, जिन्होंने पहले प्रशंसित फिल्म 'गुड़गांव' का निर्देशन किया था. 

इस फिल्म को लेकर शंकर कहते है, “मैं हमेशा से ही दिल और दिमाग के सवालों में रुचि रखता आया हूं. और मैं ये कहूंगा, सवाल चाहे कोई भी हो, हिंसा उसका जवाब नहीं है. मुझे विक्रांत और सान्या और शानदार बॉबी देओल में परफेक्ट पार्टनर मिलने की खुशी है. एक फिल्म के रूप में लव हॉस्टल न केवल हमारे समाज बल्कि हमारी समस्याओं को हल करने के लिए हमारे द्वारा उठाए गए रास्ते पर भी सवाल उठाती है."

 देखें: आजतक LIVE TV   

लव हॉस्टल का निर्माण गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा किया जाएगा और फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और दृशयम फिल्म्स प्रस्तुति है. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी और उसी साल रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का डीटेल पोस्टर भी रिलीज किया गया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement