आर्यन खान को लेने मन्नत से रवाना हुए शाहरुख खान? बॉडीगार्ड संग वीडियो वायरल

आर्यन खान को मुंबई ड्रग्स केस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से 28 अक्टूबर की दोपहर को जमानत मिल गई है. 29 अक्टूबर की शाम में आर्यन खान जेल से बाहर होंगे. किसी भी समय वह जेल से बाहर आते नजर आ सकते हैं. इसी बीच शाहरुख बेटे को लेने के लिए मन्नत के बाहर सफेद गाड़ी में स्पॉट हुए हैं. इनके साथ बॉजडीगार्ड रवी भी नजर आए जो गाड़ी के फ्रंट पर बैठे थे.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • मन्नत से रवाना हुए शाहरुख खान
  • बेटे आर्यन खान को घर लेकर लौटेंगे किंग खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई ड्रग्स केस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से गुरुवार की दोपहर को जमानत मिल गई है. शुक्रवार की शाम में आर्यन खान जेल से बाहर होंगे. किसी भी समय वह जेल से बाहर आते नजर आ सकते हैं. इस समय आर्यन खान आर्थर रोड जेल में हैं और जेल के बाहर फैन्स, पुलिस कर्मियों और मीडियाकर्मियों का तांता लगा हुआ है. शाहरुख खान के फैन्स जश्न के मूड में नजर आ रहे हैं. इसी बीच शाहरुख बेटे को लेने के लिए मन्नत के बाहर सफेद गाड़ी में स्पॉट हुए हैं. इनके साथ बॉजडीगार्ड रवी भी नजर आए जो गाड़ी के फ्रंट पर बैठे थे. आर्यन खान तीन हफ्तों बाद मन्नत में लौटेंगे. 

Advertisement

बेटे आर्यन को लेने के लिए मन्नत से रवाना हुए शाहरुख खान
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का मन्नत से रवाना होने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जब बेटे की जमानत के बारे में शाहरुख खान को पता चला था तो वह बेहद खुश हुए थे. एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने कहा कि हाईकोर्ट ने जब आर्यन खान को बेल दी तो यह बात सुनकर शाहरुख के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू थे. शाहरुख के अंदर जितने भी इन दिनों में इमोशन्स थे, वह आंसूओं के जरिए बेह गए. मुकुल रोहतगी तीन से चार दिन पहले ही शाहरुख कान से पर्सनली मिले थे. शाहरुख ने अपने सभी काम पीछे छोड़ दिए थे और वह पूरी तरह से आर्यन के केस में लग गए थे. वह खुद नोट्स बना रहे थे और हर छोटी चीज के बारे में लीगल टीम से संपर्क कर रहे थे.

Advertisement

आर्यन खान को जब 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था तो न तो उनके पास से कोई सबूत मिला, न उन्होंने सेवन किया था और न ही कोई साजिश रची थी. अभी भी उनके पास से कुछ नहीं मिला है. जस्टिस नितिन साम्ब्रे और हम सभी मिलकर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारी प्रार्थनाएं सुनीं और आर्यन को बेल मिल सकी. सत्यमेव जयते, सतीश मानेशिंदे और आर्यन खान की लीगल टीम की ओर से.

आर्यन खान को मिली बेल, लेकिन जारी रहेगा शाहरुख खान-गौरी का इंतजार, जानें वजह

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में शर्तों के साथ जमानत दी है. जिसके अनुसार, आर्यन खान को कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर करना होगा. कोर्ट की इजाजत के बिना और एनसीबी को बिना बताए आर्यन खान देश से बाहर नही जा सकेंगे. उन्हें किसी दूसरे आरोपी से किसी तरह से संपर्क नहीं करना होगा. कोर्ट में विचारधीन मामले पर किसी भी तरह का बयान न दें आर्यन खान.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement