शाहिद कपूर-दीपिका पादुकोण पर चढ़ा #pawrihorahihai की फीवर, शेयर की पोस्ट

सोशल मीडिया पर ज्यादातर सेलेब्स एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. फिलहाल इंटरनेट पर 'पावरी हो रही है' वाले वीडियो की हर तरफ चर्चा है. अब इसका असर बॉलिवुड स्टार्स पर भी नजर आने लगा है. जिसमें शाहिद कपूर, रणदीप हुड्डा, दीपिका पादुकोण जैसे अन्य सेलेब्स शामिल हैं.

Advertisement
दीपिका संग शाहिद दीपिका संग शाहिद

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

सोशल मीडिया पर ज्यादातर सेलेब्स एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. फिलहाल इंटरनेट पर 'पावरी हो रही है' वाले वीडियो की हर तरफ चर्चा है. जहां कोई इस वीडियो पर अपने पोस्ट शेयर करता नजर आ रहा है, तो कोई मीम बनाता नजर आ रहा है. अब इसका असर बॉलिवुड स्टार्स पर भी नजर आने लगा है. हाल ही में कई बॉलीवुुड सितारों ने 'पावरी हो रही है' पर अपने पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें शाहिद कपूर, रणदीप हुड्डा, दीपिका पादुकोण जैसे अन्य सेलेब्स शामिल हैं. 

Advertisement

शाहिद ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट 
शाहिद कपूर ने भी निर्देशक राज एंड डीके के साथ एक पावरी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस पोस्ट पर अभी तक लाखों से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को निर्देशक राज निदिमोरू ने सेल्फी मोड में शूट किया है. वहीं उनके पीछे निर्देशक कृष्णा डीके, शाहिद कपूर, एक्ट्रेस राशि खन्ना और शूटिंग क्रू दिख रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं निर्देशक राज निदिमोरू कहते हैं, "यह मैं हूं, यह मेरे स्टार्स हैं और यहां पावरी हो रही है" 

'पावरी हो रही है' पर दीपिका ने शेयर किया सोशल मीडिया पोस्ट  
शाहिद के बाद हमें दीपिका पादुकोण का पोस्ट देखने को मिला. दीपिका ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनके बचपन की तस्वीरें नजर आ रही हैं. आपको बता दें ये पोस्ट शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में सवाल पूछा है जहां उन्होंने लिखा, "ये किसने बनाया है?" ये साफ़ पता चल रहा है कि दीपिका ने ये खुद नहीं बनाया है, बल्कि उन्होंने यह पोस्ट सोशल मीडिया से उठाया है. उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. 

Advertisement

शूटिंग के दौरान रणदीप हुड्डा ने की 'पावरी'
जैसे शाहिद और दीपिका का पोस्ट देखने को मिला, वैसे ही रणदीप हुड्डा ने भी 'पावरी हो रही है' पर पोस्ट शेयर किया है. रणदीप के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका ये वीडियो शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में आप देख सकते हैं उनके साथ स्कूल के बच्चे नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाते हुए रणदीप कहते हैं, "ये हम हैं, ये हमारे लोग हैं और शूट पर हमारी पार्टी हो रही है." 

इसका ओरिजिनल वीडियो पाकिस्तानी इंस्टा स्टार दानानीर ने बनाया था जो काफी वायरल हो रहा है. हर तरफ उनके वीडियो की काफी चर्चा है और वहीं लोग भी इस वीडियो को अलग तरीके से शूट करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें पावरी नाम से वायरल हो रहे इस वीडियो को म्यूजीशियन यशराज मुखाटे ने म्यूजिक देकर एक अलग पहचान दी है. लोग उनके इस क्लिप को काफी पसंद कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement