Shah Rukh Khan's son Aryan Khan drug case: NCB को पूछताछ में आर्यन ने क्या बताया? क्रूज के CEO को भेजा गया समन

आर्यन खान ने एनसीबी की पूछताछ में बताया कि ''मेरे पापा एक साथ अभी तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी फिल्म पठान को लेकर वो बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्हें कई कई घंटे उसके लिए मेकअप करना होता है. मेरे पापा इतने बीजी रहते है कि कई बार मुझे उनसे मिलने के लिए पापा की मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. तब जाकर मैं पापा से मिल पाता हूं.''

Advertisement
आर्यन खान आर्यन खान

तनसीम हैदर

  • मुंबई ,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • एनसीबी की कस्टडी में आर्यन खान
  • शिप के सीईओ से पूछताछ करेगी एनसीबी
  • एनसीबी ने शिप का मेनिफेस्टो मांगा है

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में नया अपडेट सामने आया है. एनसीबी अब क्रूज के CEO से पूछताछ करेगी. इसलिए एनसीबी ने CEO को दूसरा समन भेजा है. शिप पर रेड के दिन NCB के कई मुखबिर पोर्ट के बाहर खड़े थे. जो NCB को टारगेट की फोटो क्लिक कर भेज रहे थे. उन्होंने ही अरबाज और शाहरुख के बेटे आर्यन की फोटो क्लिक कर NCB टीम को भेजी. तभी दोनों को NCB ने धर दबोचा.

Advertisement

NCB ने मांगी शिप की सीसीटीवी फुटेज

शिप से जुड़े अधिकारियों से 2 अक्टूबर यानी रेड वाले दिन का शिप का मेनिफेस्टो मांगा गया है जो आज NCB को मिलेगा. इस मेनिफेस्टो में शिप में आने वाले हर शख्स की पूरी डीटेल होगी, जिसमें रूम नंबर, उनके आईकार्ड, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी मौजूद रहेगी. वहीं शिप के अधिकारियों से शिप के तमाम CCTV की फुटेज भी मांगी गई है.

NCB ने मांगी कस्टडी तो बोले वकील मानशिंदे, 'आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं, चाहे तो पूरी शिप खरीद सकते हैं'
 

NCB को पूछताछ में आर्यन ने क्या बताया?
आर्यन खान ने एनसीबी की पूछताछ में बताया कि ''मेरे पापा एक साथ अभी तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी फिल्म पठान को लेकर वो बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्हें कई कई घंटे उसके लिए मेकअप करना होता है. मेरे पापा इतने बीजी रहते है कि कई बार मुझे उनसे मिलने के लिए पापा की मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. तब जाकर मैं पापा से मिल पाता हूं.''

Advertisement

शाहरुख की KKR वाली पार्टी...Sherlyn Chopra ने शेयर किया अपना पुराना इंटरव्यू
 

आर्यन ने बताया कि उन्होंने फिल्ममेंकिग का कोर्स किया हुआ है, विदेश में भी स्टडी की है. नेजल ड्राप की मांग कोर्ट से आर्यन के लिए की गई थी जो उसे उपलब्ध कराई गई है. आर्यन ने अपने हाथ से करीब 4 पेज का अपना बयान NCB के सामने लिखा है. आर्यन खान को अभी बेल नहीं मिली है. सोमवार को किला कोर्ट ने आर्यन की कस्टडी को तीन दिन के लिए और बढ़ाया. दूसरी तरफ, शाहरुख खान के घर पर लगातार बॉलीवुड सितारों का जाना लगा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement