'ऐसे कई फेज देखे हैं...' शाहरुख बोले- फिल्मों का कुछ नहीं बिगाड़ सकता OTT

पिछले कुछ समय से फिल्मों का हाल बहुत दमदार नहीं चल रहा और गिनी चुनी फिल्मों को छोड़कर बाकियों को दर्शक नहीं मिल रहे. क्या इसकी वजह ओटीटी है? बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान ने इस बात पर दावा देते हुए कहा कि उन्होंने 32 साल में ऐसे बहुत से दौर देखे हैं जब लोगों को लगा कि सिनेमा बंद हो जाएगा.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान 5 साल बाद थिएटर्स में अपनी फिल्म लेकर आने के लिए तैयार हैं. 'पठान' के साथ धमाकेदार वापसी की तैयारी में जुटे शाहरुख, उस टाइम पर वापस आ रहे हैं जब अच्छे-अच्छे एक्सपर्ट्स थिएटर्स में जनता का बिहेवियर नहीं समझ पा रहे. 2022 में जहां धमाकेदार लगने वाले बॉलीवुड प्रोजेक्ट बुरी तरह फ्लॉप हो गए, वहीं बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी दी वाले स्टार्स भी नाकामयाब रहे. 

Advertisement

इस पूरे साल ये बहस काफी गर्म रही है कि क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी, फिल्मों के इस बुरे हाल के लिए जिम्मेदार है? अब शाहरुख ने इस चर्चा में अपनी राय भी रखी है. शाहरुख ने कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण लोगों के कंटेंट देखने के तरीके में बदलाव तो आया है, लेकिन इससे सिनेमा का कुछ नहीं बिगड़ने वाला. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को मोबाइल पर फिल्में नहीं देखनी चाहिए, 'वो बहुत छोटे होते हैं'! 

'बहुत देखे ऐसे दौर'
हाल ही में रेड सी फेस्टिवल का हिस्सा बने शाहरुख ने इस टॉपिक पर खुलकर बात की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में डेडलाइन से शाहरुख की बातचीत के हवाले से कहा गया, 'सिनेमा कभी बंद नहीं होने वाला क्योंकि मैं ऐसे कई फेज देख चुका हूं. टीवी आया तब 'ओह अब कोई फिल्में नहीं देखेगा', VCR आया तो 'कोई फिल्में नहीं देख रहा.' 32 साल हो चुके हैं, मैंने ये सब देखा है. हां, कुछ कमी हमेशा रहती है, थोड़ी सी समस्या है, लेकिन सिनेमा खुद को बदलता है और वापस लौटता है और लोगों को झुंड में वापस बुलाता है.' 

Advertisement

दमदार वापसी करेंगी फिल्में
शाहरुख ने आगे कहा, 'जब आप थिएटर्स में फिल्म देखने जाते हो, ये एक आउटिंग की तरह होता है. फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ा है. कोविड 19 की वजह से लोगों की कंटेंट देखने की आदतें बदली हैं. लेकिन ये सब ठीक सेटल हो जाएगा और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह खोज लेंगी.' 

25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही 'पठान' से शाहरुख बड़ी स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में वो धमाकेदार एक्शन करने वाले हैं. इसके बाद अगले साल उनकी दो और फिल्में 'जवान' और 'डंकी' भी रिलीज होनी हैं. कई साल बाद ये कमाल होने जा रहा है कि एक ही साल में शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज होंगी. इससे दमदार वापसी भला क्या हो सकती है! दूसरी फिल्मों का पता नहीं, लेकिन सिर्फ शाहरुख की इन बड़ी फिल्मों से ही ये साबित होने वाला है कि ओटीटी कभी सिनेमा की जगह नहीं ले सकता. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement