शूटिंग के दौरान कई बार सेट पर ऐसी बातें हो जाती हैं, जिससे डायरेक्टर या प्रोड्यूसर्स को काफी गुस्सा आता है. ये गुस्सा वो अपने क्रू मेंबर्स पर निकालते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार शाहरुख खान के साथ शूट करते वक्त हुआ था. ऐड फिल्म डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिवील कि कैसे शाहरुख ने क्रू की लड़कियों का बचाव किया था, वहीं अमिताभ बच्चन की टाइमिंग की वजह से उन्हें सॉरी सॉरी कहना पड़ा था.
असल में किंग हैं SRK
साइरस भरुचा के पॉडकास्ट में बात करते हुए प्रहलाद ने बताया कि क्यों शाहरुख असल में किंग खान हैं. शाहरुख हमेशा ही सेट पर अपने साथ काम करने वालों का ख्याल रखते हैं. वो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि कोई भी दुखी फील ना करे. एक बार उनके गुस्से का शिकार होने से शाहरुख ने सेट पर काम कर रही लड़कियों को बचाया था.
डायरेक्टर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा- शाहरुख ब्रिलिएंट हैं. वो बहुत ईजी गोइंग हैं, अपने काम और साथ काम करने वाले क्रू के लिए सहयोगी हैं. कोई भी अगर क्रू पर चिल्लाता है तो उन सबका बचाव करते हैं. मुझे याद है एक बार हम एक नूडल्स की ऐड का शूट कर रहे थे. मैंने स्पेशयली नूडल्स से मैच करते बाउल्स सेलेक्ट किए थे. बाहर पीले रंग का...अंदर लाल कलर का. लेकिन क्रू की गलती की वजह से वो कहीं खो गए. मैं शॉट का वेट कर रहा था, लेकिन वहां कोई बाउल नहीं था. वो लोग कोई और ही बाउल ले आए. जिन्हें मैं रिजेक्ट कर चुका था और फेंक चुका था. मैंने डांट लगा दी. इसके बाद सब छुपने लगे.
मुझे गुस्सा आया कि कोई उस बाउल को ढूंढने की कोशिश नहीं कर रहा था. हर कोई एक ना एक कॉर्नर ढूंढ रहा था छुपने के लिए. फिर शाहरुख आए उन्होंने डर के मारे बैकस्टेज छुपी हुई सारी गर्ल्स को बाहर निकाला, और कहा चिंता मत करो. फिर मेरे पास आए और कहा- कोई बात नहीं. इससे फर्क नहीं पड़ता तुम कौन सा बाउल यूज करते हो, बस इतना हो कि नूडल्स सही हो.
आमिताभ से मांगी माफी
इसी के साथ प्रहलाद ने अमिताभ बच्चन के साथ का भी किस्सा शेयर किया और उनकी पंक्चुअलिटी की तारीफ करते हुए कहा- वो हमेशा से समय के पाबंद रहे हैं. हम लोग सेट पर 15 मिनट लेट पहुंचे थे. जो कि यूनिट के हिसाब से सही था. लेकिन अमित सर पहले से वहां बैठे अखबार पढ़ रहे थे. वो भी पूरा मेकअप लगाए हुए. उन्हें देखते ही मेरी पहली लाइन थी- मैं माफी चाहता हूं सर. इसके जवाब में उन्होंने कहा- बाकी का पूरा दिन आप सॉरी सॉरी ही कहते रहेंगे.
इसी के साथ प्रहलाद ने बताया कि बिग बी को रिटेक के लिए नहीं कहना पड़ता. उनका औरा ऐसा है कि आप बस इतना कह दो सर क्या हम इसे फिर से ट्राय करें थोड़ी और बारिकियों के साथ. वो तैयार रहते हैं. एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं अमिताभ बच्चन कल्कि 2898AD और Thalaivar 170 में दिखेंगे.
aajtak.in