कश्मीर में गूंजा 'पठान', टूटा 32 साल का रिकॉर्ड, थिएटर्स के बाहर लगे Housefull बोर्ड

एक्टर के फैन्स देश के कोने-कोने में बसे हैं तो ऐसे में कश्मीर में रह रहे उनके फैन्स इस मूवी को देखने से कैसे पीछे हट जाते. थिएटर के बाहर जो हाउसफुल के साइन बोर्ड लगे हैं, वे 32 सालों बाद लग पाए हैं.

Advertisement
पठान पठान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

'पठान' की तो चांदी ही चांदी हो रही है. शाहरुख खान की फिल्म ने न जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. बॉलीवुड में पड़े सूखे के लिए शाहरुख की यह फिल्म रामबाण साबित हुई है. अब एक और रिकॉर्ड 'पठान' ने अपने नाम कर लिया है. वह है कश्मीर वैली के थिएटर्स के बाहर हाउसफुल साइन बोर्ड लगने का. दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' कश्मीर में भी बहुत पसंद की जा रही है. 

Advertisement

एक्टर के फैन्स देश के कोने-कोने में बसे हैं तो ऐसे में कश्मीर में रह रहे उनके फैन्स इस मूवी को देखने से कैसे पीछे हट जाते. थिएटर के बाहर जो हाउसफुल के साइन बोर्ड लगे हैं, वे 32 सालों बाद लग पाए हैं. इससे पहले कभी किसी फिल्म के लिए ऐसी दीवानगी फैन्स के बीच नहीं देखी गई जो शाहरुख खान की 'पठान' के लिए देखी जा रही है. 

कश्मीर थिएटर के बाहर लगे हाउसफुल साइन बोर्ड
एक थिएटर के बाहर लगे हाउसफुल के बोर्ड को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया है- आज, पठान देश को बांधकर रख रहा है. हम सभी किंग खान के आभारी हैं, क्योंकि 32 सालों बाद ऐसा हो रहा है जब कश्मीर वैली के थिएटर्स के बाहर हाउसफुल के साइन बोर्ड लग रहे हों. शाहरुख खान, आपको शुक्रिया. इसके साथ ही थिएटर के मालिक ने दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ YRF कंपनी को भी टैग किया है. 

Advertisement

'पठान' की धूम हर जगह होती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 60 करोड़ के पार कमाई कर सकती है. हालांकि, यह आंकड़ा तो आने वाले दिन ही पता चलेगा कि आखिर 'पठान' ने कितनी कमाई की. फैन्स के बीच बढ़ रही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर दीवानगी बता रही है कि 'पठान' इस बार एक-दो या तीन नहीं, बल्कि न जाने कितने रिकॉर्ड्स तोड़ेगी और इतिहास रचेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement