आर्यन खान को रिहाई मिलने के समय मन्नत में नहीं थे शाहरुख खान! जानें कहां थे सुपरस्टार

आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान की तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई थीं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान अपनी लीगल टीम के साथ पोज करते नजर आए. उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी भी थीं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • आर्यन खान को मिली जमानत
  • आर्यन की जमानत के वक्त मन्नत में नहीं थे शाहरुख
  • शाहरुख खान की आंखें हुई नम

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में जेल से रिहाई मिल गई है. 28 अक्टूबर को आर्यन की जमानत की सुनवाई मुंबई हाई कोर्ट में हुई. आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलों को सुनने के बाद जज सांब्रे ने आर्यन को जमानत देने का फैसला सुनाया. आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान के परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Advertisement

मन्नत में नहीं थे शाहरुख खान

आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान की तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई थीं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान अपनी लीगल टीम के साथ पोज करते नजर आए. उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी भी थीं. इन तस्वीरों के गाने के कुछ समय बाद शाहरुख खान और पूजा डडलानी को मन्नत जाते देखा गया. इससे समझ आया कि जमानत की खबर आने पर दोनों मन्नत में नहीं थे.  

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से दूर थे शाहरुख

आर्यन खान को जमानत मिलने की खबर आने के समय अगर शाहरुख खान मन्नत में नहीं थे तो कहां थे? आजतक के सूत्र ने बताया है कि शाहरुख खान, अपने बेटे आर्यन के गिरफ्तार होने के बाद से कहीं और रह रहे थे. इतना ही नहीं शाहरुख अपनी गाड़ी का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे थे. 

Advertisement

आर्यन खान को मिली रिहाई की खबर, सुनकर मुस्कुराए, फिर जेल अध‍िकारियों से कहा ये

मन्नत नहीं तो फिर कहां रहे शाहरुख खान?

आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. ऐसे में उनके घर मन्नत के बाहर फैंस उन्हें सपोर्ट करने इकठ्ठा होते और मीडिया का जमावड़ा भी लगा हुआ था. सूत्र के मुताबिक, लगता है कि शाहरुख खान लॉ एंड आर्डर की सिचुएशन को लेकर परेशान थे और उसी से बचने के लिए उन्होंने मुंबई के ट्राईडेंट होटल में रहने का फैसला किया था. इस दौरान वह अपनी नॉर्मल BMW कार के बजाए हुंडई क्रेटा कार का इस्तेमाल कर रहे थे. 

सलमान ने की थी मुलाकात

पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान ने अपने दोस्तों और शुभचिंतको को मन्नत आने से मना किया था.उन्होंने मन्नत की सिक्योरिटी और उसके बाहर लगे पैपराजी के जमावड़े की वजह से ऐसा किया था. आर्यन खान के जेल जाने के बाद सलमान खान, शाहरुख खान से मिलने तीन बार मन्नत गए थे. उनके अलावा फराह खान, महीप कपूर, अलवीरा खान और करण जौहर ने भी गौरी खान से मुलाकात की थी.

बेटे Aryan को जमानत मिलने के बाद निकले थे Shah Rukh Khan के आंसू, वकील ने बताया

अभी घर नहीं आए हैं आर्यन

Advertisement

आर्यन खान को ड्रग्स केस में जमानत तो मिल गई है, लेकिन वह अभी घर नहीं गए हैं. आर्यन के वकील के मुताबिक, उनकी जमानत के कागज आज तक आ जाएंगे. ऐसे में आर्यन आज या शनिवार को घर वापस जा पाएंगे. वकील मुकुल रोहतगी ने यह भी बताया था कि बेटे  को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान की आंखें खुशी के आंसुओं से भर आई थीं. वह पिछले कई दिनों से केस को लेकर अपने नोट्स बना रहे थे और वकीलों से विचार-विमर्श कर रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement