जावेद अख्तर संग शबाना आजमी के रिश्ते को नहीं मिली थी घरवालों की मंजूरी, बताया कैसे बच्चों संग बनी बॉन्डिंग

यूट्यूब पर शबाना आजमी ने ट्विंकल खन्ना संग एक चैट सेशन के दौरान बात की. इसमें शबाना ने बताया कि जावेद अख्तर संग उनके रिश्ते को लेकर उनके माता-पिता खुश नहीं थे और ना ही उन्होंने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दी थी. कारण था जावेद का पहले से हनी ईरानी संग शादीशुदा होना और दो बच्चों के पिता होना. जब शबाना से पूछा गया कि क्या उन्हें इस फेज से निकलने में मुश्किल हुई थी, तो उन्होंने कहा कि यह समय उनके लिए बेहद कठिनाई भरा था. 

Advertisement
शबाना आजमी, जावेद अख्तर शबाना आजमी, जावेद अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • शबाना के परिवार को नहीं था रिश्ता मंजूर
  • जावेद संग शादी के बारे में शबाना ने की बात
  • बताया फरहान-जोया संग कैसे बना था बॉन्ड

शबाना आजमी और जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक है. दोनों ने कई दशक साथ गुजारे हैं और जिंदगी के मुश्किल समय का सामना किया है. शबाना को अपनी निडरता और बेबाकी के लिए जाना जाता है. ऐसे में अब उन्होंने एक इंटरव्यू में जावेद संग अपनी शादी और फरहान अख्तर और जोया अख्तर संग अपने बॉन्ड‍िंंग के बारे में बात की है. 

Advertisement

मां-बाप नहीं थे मंजूर

यूट्यूब पर शबाना आजमी ने ट्विंकल खन्ना संग एक चैट सेशन के दौरान बात की. इसमें शबाना ने बताया कि जावेद अख्तर संग उनके रिश्ते को लेकर उनके माता-पिता खुश नहीं थे और ना ही उन्होंने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दी थी. कारण था जावेद का पहले से हनी ईरानी संग शादीशुदा होना और दो बच्चों के पिता होना. जब शबाना से पूछा गया कि क्या उन्हें इस फेज से निकलने में मुश्किल हुई थी, तो उन्होंने कहा कि यह समय उनके लिए बेहद कठिनाई भरा था. 

फरहान-जोया संग कैसे बना बॉन्ड?

ट्विंकल खन्ना ने शबाना आजमी से फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ उनके बॉन्ड के बारे में पूछा. शबाना ने कहा कि वह अपने पति के बच्चों की बहुत इज्जत करती हैं और यही चीज है जिससे उनका रिश्ता फरहान और जोया संग साल-दर-साल अच्छा हुआ है. शबाना आजमी ने यह भी बताया कि उन्होंने फरहान और जोया के साथ बॉन्ड बनाने के लिए कोई जबरदस्ती नहीं की थी. 

Advertisement

जब ऋतिक रोशन की वजह से जाने वाली थी फरहान-अभय की जान, एक्टर का खुलासा

उन्होंने कहा, 'मैं उनपर कोई दबाव नहीं डाला, ना ही मैंने उन्हें पागल बनाने की कोशिश की, मैंने बस उन्हें ढेर सारा समय दिया था. हनी (ईरानी) इस मामले में बहुत अच्छी थीं और इसकी वजह से भी मुझे मदद मिली. जब तक वह मेरे साथ खुद सहज नहीं हुए, मैं वहीं थी, लेकिन मैंने उनपर कभी जोर नहीं डाला.'

जोया के साथ ऐसे हुई दोस्ती

शबाना ने आगे कहा, 'जोया उस समय 12 साल की रही होगी. वो आईडिया ईजाद करने लगी थी. मुझे याद है वो चीजों के बारे में जानने में दिलचस्पी रखती थी. मुझे याद है मैं एक सामाजिक मार्च के लिए गई थी, और उसने मुझे पूछा था, 'आप यह क्यों कर रही हैं? क्या सड़कों पर मार्च करने से आप समाज में शांति ले आएंगी?' फिर मैंने उसे समझाया था कि यह एक सिंबॉलिक कदम है. उसके बाद मैं जो करती थी, उसमें वह दिलचस्पी लेती थी. और अब कुछ भी नहीं है जिसमें मुझे जोया की जरूरत हो और वो मेरी मदद ना करे.'

जावेद अख्तर की नातिन हैं BB OTT की एक्स कंटेस्टेंट Urfi Javed? शबाना आजमी ने बताया सच

Advertisement

हनी ईरानी को दिया शबाना ने क्रेडिट

शबाना ने एक्ट्रेस हनी ईरानी को भी उनकी दयालुता के लिए क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि हनी के पास पूरा हक था कि वह अपने बच्चों को शबाना के खिलाफ भड़कातीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसकी शबाना आभारी हैं. शबाना आजमी के मुताबिक, आज उन्हें फरहान अख्तर और जोया अख्तर पर गर्व है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement