एक दिन पहले खेली होली, अगले दिन अलविदा कहा, सतीश कौशिक के निधन से दुखी सेलेब्स, नम हुईं आंखें

सतीश कौशिक का निधन हो गया है. फैंस और फिल्मी सितारे सतीश कौशिक को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई सतीश कौशिक की याद में पोस्ट लिख रहा है. सतीश कौशिक के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी. सतीश के निधन से उनके करीबियों को धक्का लगा है.

Advertisement
सतीश कौशिक-जावेद अख्तर सतीश कौशिक-जावेद अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दी. इस बुरी खबर को सुनने के बाद फैंस और सेलेब्स के बीच मातम पसरा है. हर कोई अपने फेवरेट सितारे को खोने से दुखी है. फैंस और फिल्मी सितारे सतीश कौशिक को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं.

Advertisement

बॉलीवुड गलियारों में पसरा मातम
सतीश कौशिक के निधन की जानकारी देते हुए अनुपम खेर ने लिखा- जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. जिंदगी तुम्हारे बिना अब कभी पहले वाली नहीं रहेगी. ओम् शांति! 💔💔💔

 
कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है. सतीश कौशिक ने कंगना की मचअवेटेड फिल्म इमरजेंसी में काम किया था. कंगना लिखती हैं- इस भयानक खबर के साथ उठी, सतीश कौशिक मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, बहुत ही सक्सेफुल एक्टर और डायरेक्टर. वो पर्सनली बहुत दयालु और जेनुअन इंसान थे. उन्हें इमरजेंसी मूवी में डायरेक्ट कर अच्छा लगा. वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. ओम शांति.

Advertisement

मधुर भंडारकर भी अपने दोस्त सतीश कौशिक के निधन से शॉक्ड हैं. वे ट्वीट कर लिखते हैं.- मैं सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर शॉक्ड हूं. वो वाइब्रेंट, फुल ऑफ लाइफ और एनर्जेटिक थे. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बहुत याद किया जाएगा. उन्होंने लाखों लोगों को एडमायर किया. उनके फैमिली मेंबर्स को मेरी संवेदनाएं.

मौत से 1 दिन पहले खेली थी होली
सतीश कौशिक के निधन पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि मौत से 1 दिन पहले ही सतीश कौशिक ने जमकर होली खेली थी. किसे पता होगा एक दिन पहले जिंदगी को इतनी गर्मजोशी और जिंदादिली से जीने वाला शख्स एक दिन बाद अलविदा कह जाएगा. सतीश कौशिक तो चले गए पर फिल्मों में अपने शानदार काम की विरासत फैंस के लिए छोड़ गए. हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए वो हमेशा याद रखे जाएंगे.

कॉमेडी में सतीश कौशिक का कोई सानी नहीं
सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन भी थे. जब बात कॉमेडी की आती थी तब सतीश कौशिक स्क्रीन पर पूरी लाइमलाइट लूट ले जाते थे. सतीश कौशिक ने कई बड़े स्टार्स संग काम किया था. उनकी पॉपुलर फिल्मों में प्रेम, ढोल, क्योंकि, कागज, मासूम, मिस्टर इंडिया, जलवा, राम लखन, जमाई राजा, आंटी नंबर 1 आदि शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म इमरजेंसी रहेगी. इसे कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. फिल्मों के अलावा सतीश कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया था.

Advertisement

RIP सतीश कौशिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement