कौन है सपना पब्बी? जिस पर लवीना लोथ ने लगाया ड्रग्स लेने का आरोप

सपना पब्बी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव में भी काम कर चुकी हैं. इससे पहले सुशांत के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी पूछताछ कर चुकी हैं और एनसीबी सपना को भी उनके मुंबई स्थित घर पर समन भेज चुकी है.

Advertisement
सपना पब्बी सोर्स इंस्टाग्राम सपना पब्बी सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

अभिनेत्री लवीना लोध ने अपने पूर्व पति सुमित सभरवाल पर हाल ही में कुछ आरोप लगाए थे और कहा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का कारोबार करते हैं और वे सपना पब्बी जैसी अभिनेत्रियों को ड्रग्स देते हैं. लवीना ने फिल्ममेकर महेश भट्ट पर भी आरोप लगाए थे जिसके बाद से उन्होंने लवीना पर मुकदमा भी ठोका है. हालांकि लवीना के आरोपों के बाद सपना अनचाहे कारणों से विवादों में आ गई हैं. 

Advertisement

सपना पब्बी एक ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल हैं और वे पिछले कुछ सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. सपना को पहला टीवी शो आसानी से मिल गया था और उन्हें अपने पहले ही शो 24 में अनिल कपूर के साथ काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में फिल्म खामोशियां से डेब्यू किया था. ये फिल्म मुकेश भट्ट के बैनर तले बनी थी और इस इरोटिक थ्रिलर में सपना के साथ अली फजल और गुरमीत चौधरी दिखे थे. 

सपना सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि अपने आप को हर प्लेटफॉर्म पर एक्सप्लोर करने की कोशिश कर रही हैं और वे केवल हिंदी फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद अगले साल द ट्रिप औप ब्रीद जैसी वेबसीरीज में काम किया. साल 2018 में वे बॉम्बर्स, ट्रिप 2 और रीयूनियन जैसे शो में नजर आईं. साल 2019 में वे एमेजॉन प्राइम की दो चर्चित वेबसीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज और इनसाइड एज 2 में अपनी अभिनय क्षमताओं का प्रदर्शन करती दिखीं. इसके अलावा वे एक साउथ की फिल्म और एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. 

Advertisement

सुशांत के साथ भी काम कर चुकी हैं सपना

सपना नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव में भी काम कर चुकी हैं. इससे पहले सुशांत के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी पूछताछ कर चुकी हैं और एनसीबी सपना को भी उनके मुंबई स्थित घर पर समन भेज चुकी है. वहीं सपना अपने एक ट्वीट के सहारे कह चुकी हैं कि वे फिलहाल लंदन में अपनी फैमिली के साथ हैं और वे भारत छोड़कर कहीं नहीं गई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement