करियर ठीक ना चलने पर होती थी भाई अनिल कपूर से तुलना: संजय कपूर

संजय ने बताया कि कैसे उनकी तुलना उनके भाई अनिल कपूर से होती थी. वो बोले- मेरा फिल्मी करियर जब ठीक नहीं चल रहा था तो कई बार मेरी तुलना मेरे भाई अनिल कपूर से की गई. लेकिन मैंने उन बातों का कभी बुरा नहीं माना. और मैं अपनी बेटी सनाया कपूर को भी हमेशा यही कहता हूं कि मेहनती बनो और आशावान रहो. 

Advertisement
संजय कपूर संजय कपूर

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड के फिल्मी परिवारों पर सवालिया निशान लगते हुए इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद और फेवरटिस्म के मुद्दे को एक बार फिर उठाया है. बॉलीवुड की चर्चित कपूर फैमिली के संजय कपूर पिछले 25 सालो में अपने करियर के उतार चढ़ाव देख चुके है. अपनी जिंदगी के जुड़े हुए कुछ किस्से उन्होंने आजतक पर खास बातचीत करते हुए बांटे.

Advertisement

सवाल – हम आजकल देखते हैं कि जो नए कलाकार आ रहे हैं उनमें धैर्य बहुत कम होता है और आपने भी अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, ऐसे में आप उन कलाकारों को क्या मैसेज देना चाहेंगे ?

संजय कपूर –  आपकी फिल्म हिट है या फ्लॉप इस बात का पता पूरी दुनिया को रहता है, और इस बात का प्रेशर हर एक्टर पर रहता है. आप अपनी मर्जी से इस इंडस्ट्री में काम करने आए हैं और जब आप इस इंडस्ट्री में काम करते हैं तो आप में इस तरह के प्रेशर को झेलने की क्षमता होनी चाहिए. अगर हम गौर करें तो आज स्टार बनना पहले के मुकाबले काफी आसाना हो गया है क्योंकि फिल्मों और टीवी के अलावा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म भी आ गया है. मैं करियर में कई बार इस तरह के उतार-चढ़ावों से गुजरा हूं लेकिन मैंने उस चीज को समझा और यही कारण है कि 25 साल होने के बाद भी मैं आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में टिका हुआ हूं. 

Advertisement

मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ जब मेरी तुलना मेरे भाई अनिल कपूर से की गई लेकिन मैंने उन सभी लोगों से एक ही बात कही कि हम सब लोग अपनी-अपनी जर्नी पर हैं, मुझे खुशी है कि मेरे भाई ने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है और मुझे इस बात की कभी शिकायत नहीं रही कि अगर वो अच्छा कर रहा है तो मैं क्यों नहीं कर रहा हूं. हां मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया क्योंकि अगर मैंने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया होता तो 25 साल पूरे हो जाने के बाद भी आज मैं इंडस्ट्री में नहीं टिका होता. इसलिए हमेशा अच्छा काम करो और आशावान बनो. 

सवाल – आपकी अगली पीढ़ी भी फिल्म इंडस्ट्री में आ चुकी है, वो भी अच्छा काम कर रहे हैं तो जब आप बच्चों को अच्छा काम करते हुए देखते हैं तो कितना गर्व महूसस करते हैं?

संजय कपूर – जब मेरे पिता जी भारत-पाकिस्तान बंटवारे के वक्त पेशावर से यहां मुंबई में रहने आए तो उन्हें यहां काफी स्ट्रगल करना पड़ा और उन्होंने फिल्म मुगल-ए-आजम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम भी किया था, जिसे बनने में 10 साल लगे थे. तो हम भाइयों ने उनसे काफी कुछ सीखा है. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सक्सेस हासिल नहीं की लेकिन वो बहुत हंसमुख थे और आशावादी थे. यही बात जो हमने उनसे सीखी अब हम अपने बच्चों को सिखाते हैं कि खुश रहो और आशावादी बनो क्योंकि अगर तुम मेहनती के साथ-साथ आशावान रहोगे तो चीजें जरुर अच्छी होंगी.

Advertisement

 

 

 

सवाल – हमने सुना है कि आपकी बेटी सनाया कपूर ने अपनी बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है?

संजय कपूर – बिलकुल सही सुना है आपने, मैं चाहता था कि उसके करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर हो क्योंकि जब आप नीचे से ऊपर उठते हो तो फिर आपको हर चीज की कद्र होती है, मैं आपको एक छोटा सा किस्सा सुनाता हूं. जब सनाया शूट पर लखनऊ पहुंची तो मैंने उससे फोन पर बात की और पूछा कि काम कैसा चल रहा है तो वो बोली काम तो अच्छा चल रहा है लेकिन जाह्नवी अलग होटल में है और मैं अलग होटल में हूं. तब मैंने उसे समझाया कि जाह्नवी फिल्म की स्टार है और तुम फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर हो इसलिए तुम्हें उसी हिसाब से रहना और काम करना है. मुझे इस बात की खुशी है कि सनाया ने अपने काम को बिना किसी शिकायत के अच्छे से किया तो मैं फिर वही कहूंगा कि जो हमारे पिता ने हमें सिखाया अब हम वही चीज अपने बच्चों को सिखा रहे हैं.

वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं संजय कपूर

एक्टर अनिल कपूर और निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के भाई और बॉलीवुड के अनुभवी एक्टर संजय कपूर की बेव सीरीज The Gone Game डिजिटल प्लेटफॉर्म VOOT पर रिलीज हो चुकी है. सस्पेंस और थ्रिलर बेस्ड इस वेब सीरीज की कहानी को कोरोना बीमारी से जोड़कर भी दिखाया गया है.

Advertisement

संजय कपूर ने अपनी वेब सीरीज के बारे में कहा– ये वाकई बड़ी मजेदार वेब सीरीज है और खास बात ये है कि इस सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज को हमने कोरोना बीमारी से भी जोड़कर दिखाया है. मुझे इंडस्ट्री में काम करते हुए 25 साल हो गए हैं लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी आएगा जब शूटिंग के दौरान मुझे एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर और कैमरामैन का काम भी खुद करना पड़ेगा.

कोरोना के चलते मुझे मेरे हिस्से के कई सीन्स अपने घर पर ही शूट करने पड़े. शो के डायरेक्टर और कैमरामैन मुझे वीडियो कॉल के जरिए डायरेक्शन दे रहे थे. ये वाकई मेरे लिए बहुत अलग अनुभव था लेकिन मजा बहुत आया. लेकिन जब आप इस वेब सीरीज को देखेंगे तो आपको लगेगा ही नहीं कि हमने इस तरह से इसे शूट किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement