दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस संजना सांघी हाल ही में एक बुरे एयरलाइन एक्सपीरियंस से गुजरीं. अमेरिकन एयरलाइन्स से ट्रैवल करते समय संजना के साथ प्लेन के एक क्रू मेंबर ने हद बदतमीजी की थी. इस घटना का संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिक्र किया और एयरलाइन्स से उनके बर्ताव के लिए माफी की मांग की है.
संजना सांघी, दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थीं जिसके लिए उन्होंने अमेरिकन एयरलाइन्स ली थी. एक्ट्रेस की शिकायत है कि इस एयरलाइन के एक क्रू मेंबर ने उनके साथ बहुत रूड बर्ताव किया. वे लिखती हैं- 'हाल ही में दिल्ली से JFK (John F Kennedy International Airport, New York) गई अमेरिकन एयरलाइन्स से और इस दौरान एक क्रू मेंबर ने कई बार मेरे साथ रूड बिहेव किया. मैं माफी की मांग करती हूं और उम्मीद करती हूं कि भविष्य में दूसरे किसी पैसेंजर को इस तरह का बुरा अनुभव ना हो.'
न्यूली मैरिड कपल Katrina Kaif-Vicky Kaushal करेंगे TV डेब्यू, इस शो में बनेंगे सेलेब्रिटी गेस्ट?
संजना ने अपने इस पोस्ट में एयरलाइन्स और उनके सीईओ Doug Parker को भी टैग किया है. संजना के साथ यह बर्ताव निंदाजनक है. एक्ट्रेस ने माफी की डिमांड तो की है पर अभी तक एयरलाइन्स या उनके किसी अधिकारी की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है.
फरहान अख्तर की शादी में पापा Javed Akhtar का खास तोहफा, बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद
ये है संजना की आने वाली फिल्म
वहीं वर्कफ्रंट पर संजना सांघी जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ एक्शन थ्रिलर ड्रामा 'Om: The Battle Within' में नजर आने वाली हैं. दिल बेचारा के बाद संजना की यह दूसरी फिल्म है. इसमें संजना ने काव्या का किरदार निभाया है. मूवी इसी साल रिलीज होगी.
aajtak.in