Deepak Tijori की बेटी को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा, बोलीं- पहला ऑडिशन 180 लड़कियों के साथ दिया था

समारा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी पिता दीपक तिजोरी के नाम पर काम मिला है? इसपर उन्होंने तुरंत कहा, 'नहीं.' समारा ने बताया कि भले ही वह इंडस्ट्री में जाने माने चेहरों के साथ काम करती नजर आ रही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें शुरुआत हर दूसरे स्टार किड जैसी ही मिली थी.

Advertisement
दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • दीपक तिजोरी की बेटी हैं समारा
  • इंडस्ट्री में काम मिलने को लेकर की बात
  • वेब सीरीज मासूम में आ रहीं नजर

बॉलीवुड के फेमस एक्टर रहे दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी भी शोबिज की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. समारा ने अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद अब वह वेब सीरीज मासूम में नजर आ रही हैं. डिज्नी हॉटस्टार के इस शो में समारा के साथ बोमन ईरानी ने काम किया है. अपने एक नए इंटरव्यू में समारा ने इंडस्ट्री में काम मिलने को लेकर बातचीत की.

Advertisement

दीपक तिजोरी की बेटी होने से नहीं मिला फायदा

समारा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी पिता दीपक तिजोरी के नाम पर काम मिला है? इसपर उन्होंने तुरंत कहा, 'नहीं.' समारा ने बताया कि भले ही वह इंडस्ट्री में जाने माने चेहरों के साथ काम करती नजर आ रही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें शुरुआत हर दूसरे स्टार किड जैसी ही मिली थी. 

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में समारा ने कहा, 'नहीं, मुझे कोई फायदा नहीं हुआ. पापा कुछ समय पहले एक्टिंग किया करते थे और फिर उन्होंने ब्रेक ले लिया था. मैं नॉर्मल ऑडिशन प्रोसेस से गुजरी हूं. मेरा पहला ऑडिशन 180 लड़कियों के साथ था. मैंने तो तब मेकअप तक नहीं किया हुआ था. वो स्प्राइट का ऑडिशन था और मैंने इतनी सारी सुंदर लड़कियों के साथ बैठकर कांप रही थी. मैंने पहले वो किया और फिर अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.'

Advertisement

'डॉन' की टिकट के लिए लगी लंबी लाइन, एक साल में दी 5 ब्लॉकबस्टर, Amitabh Bachchan ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

समारा ने बताया शूटिंग से जुड़ा किस्सा

'मासूम' में समारा, बोमन ईरानी की बेटी का रोल निभा रही हैं. बोमन ने समारा के काम की तारीफ की. तो वहीं समारा ने बताया कि कैसे उन्होंने बोमन ईरानी से इस सीरीज के दौरान बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'मैंने उनसे सबकुछ सीखा है. वह एक बार बहुत रिलैक्स होकर सेट पर हंसी-मजाक कर रहे थे. मैं बहुत स्ट्रेस में थी. अपने हेडफोन पहने बैठी थी और सोच रही थी कि मुझे अपने किरदार में रहना है, मुझे दुखी होना है, रोना है.

दुबई में राखी सावंत का आलीशान घर, ड्रामा क्वीन ने दिखाई झलक, Video

बोमन ने दी ये बड़ी सीख

फिर एक्शन की आवाज आई और वह तुरंत रोने लगे. मैं उन्हें हैरानी के साथ देख रही थी. मैं उम्मीद कर रही हूं कि मेरा रिएक्शन कैमरा में ना आया हो. मैंने बाद में उनसे पूछा कि आपने यह कैसे किया. उन्होंने जवाब दिया, 'बस ईमानदार रहो.' और तब मैंने फैसला किया कि मुझे सबकुछ सीखना है. जब मुझे शूटिंग नहीं करनी छोटी थी तो मैं उनका पीछा करती और कोने में खड़े होकर उन्हें काम करते देखा करती थी.'

Advertisement

इसके अलावा समारा तिजोरी ने बताया कि उन्होंने सेट्स पर एन्जॉय करना भी बोमन से ही सीखा है. उन्होंने बताया कि वह नहीं जानती थीं कि सेट पर आप गेम्स भी खेल सकते हैं. इससे उन्हें अपना दिमाग शांत रखने में मदद मिली है. समारा का कहना यह भी है कि भले ही वह स्टार किड हों, लेकिन वह अपने टैलेंट के दम पर खुद को साबित जरूर करेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement