'अभी देर नहीं हुई', पिता सलीम खान की सलाह सुन बोले सलमान, कहा- काश पहले...

सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्मों से कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. उनकी फिल्में ऑडियंस को पसंद नहीं आ रहीं. फैंस का कहना है कि सलमान को अपनी फिल्में सही से चुननी चाहिए. अब लगता है कि सलमान के पिता सलीम खान ने उन्हें इसी से जुड़ी एक सलाह दी है.

Advertisement
पिता सलीम खान की सलाह का सलमान ने किया जिक्र (Photo: Instagram @ beingsalmankhan) पिता सलीम खान की सलाह का सलमान ने किया जिक्र (Photo: Instagram @ beingsalmankhan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनका स्टारडम शब्दों में बयां नहीं कर सकते. लेकिन सलमान पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'सिकंदर' फ्लॉप हो गई थी. फैंस का मानना था कि एक्टर को अपनी फिल्में सही से चुननी चाहिए. अब लगता है कि सलमान के पिता ने भी एक्टर को सही फैसले लेने की सलाह दी है.

Advertisement

सलमान को मिली अपने पिता से कौनसी सलाह? 

शनिवार देर रात सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक कूल लुक वाली फोटो शेयर की, जिसमें वो काफी गंभीर नजर आए. ब्लैक टी-शर्ट और ट्रिम बियर्ड में एक्टर का अंदाज हमेशा की तरह शानदार था. मगर इन सबसे ऊपर जिसपर लोगों की नजर गई वो था उनका लिखा कैप्शन. सलमान ने बताया कि उनके पिता सलीम खान ने उन्हें जिंदगी में सही फैसले की सीख दी है.

उनके पिता का कहना है कि जब आदमी गलतियां दोहराने लगता है तो वो उसकी आदत और चरित्र बन जाते हैं. सलमान ने पिता की बातों को इस तरह लिखा, 'वर्तमान आपका भूतकाल बन जाता है, भूतकाल आपके भविष्य को पकड़ लेता है. वर्तमान एक गिफ्ट है, इसके साथ सही बर्ताव करें. बार-बार की गई गलतियां आदत बन जाती हैं और फिर आपका चरित्र.' 

Advertisement

'किसी को दोष न दें, कोई भी आपसे ऐसा कुछ नहीं करा सकता जो आप नहीं करना चाहते. मेरे पिता ने मुझसे ये बात अभी कही है और ये कितनी सच्ची बात है. काश मैंने ये बात पहले सुनी होती लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है.' फैंस को सलमान के पिता की कही हुई ये बात काफी पसंद आई है. 

क्या है सलमान के अगला प्रोजेक्ट पर अपडेट?

'सिकंदर' के बाद सलमान अपूर्व लाखिया के साथ फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए कोलैब कर रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब सलमान पहली बार किसी वॉर फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और लद्दाख में होगी जिसके लिए एक्टर ने काफी मेहनत भी की है. उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके लिए ये फिल्म शारीरिक रूप से काफी मुश्किल है.

सलमान की फिल्म की शूटिंग अगस्त के महीने में शुरू होगी. जिसे बहुत जल्द ही पूरा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सलमान की फिल्म अगले साल मई महीने के दौरान रिलीज होगी. हालांकि, अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement