सलमान की राधे का ये विलेन रह चुका है भूटान आर्मी का ऑफिसर, बनना चाहता है एक्शन हीरो

फिल्म में भरपूर एक्शन है और सलमान को फिल्म में 3 विलेन का सामना करना पड़ा है. मेन विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा हैं. इसके बाद दो साइड विलेन भी हैं. जिसमें से एक रोल प्ले किया है गौतम गुलाटी ने और दूसरा रोल प्ले किया है Sangay Tsheltrim ने.

Advertisement
Sangay Tsheltrim संग सलमान खान Sangay Tsheltrim संग सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज देखने को मिल रहा था और आखिरकार इसे ईद के मौके पर रिलीज कर दिया गया है. सलमान खान की फिल्म हो और एक्शन ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. फिल्म में भरपूर एक्शन है और सलमान को फिल्म में 3 विलेन का सामना करना पड़ा है. मेन विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा हैं. इसके बाद दो साइड विलेन भी हैं. जिसमें से एक रोल प्ले किया है गौतम गुलाटी ने और दूसरा रोल प्ले किया है Sangay Tsheltrim ने. 

Advertisement

रह चुके हैं आर्मी अफसर

Sangay Tsheltrim फिल्म में एक अहम रोल में नजर आए हैं. ये चेहरा बॉलीवुड इंडस्ट्री में नया है मगर भूटान में ये काफी पॉपुलर हैं. बहुत कम लोगों को सांगे के बारे में ये पता होगा कि वे भूटान आर्मी के अफसर भी रह चुके हैं. उन्होंने मिडडे से इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे उस समय से सलमान खान के फैन हैं जब सलमान ने शर्टलेस होकर ओ हो जानेजाना गाने पर परफॉर्म किया था. 

 

सलमान खान की 'राधे' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!

एक्शन हीरो का रोल चाहते हैं सांगे

एक्टर ने कहा- मेरे बॉलीवुड डेब्यू में कुछ भी प्लान्ड नहीं था. ये मेरा भाग्य था और सलमान खान की कृपा थी कि मुझे इस फिल्म में काम मिला. अब इससे आगे अगर मुझे किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा या मुझे कोई खास रोल ऑफर किया जाएगा तो मैं अपनी तरफ से 110 परसेंट देने की कोशिश करूंगा. मैं स्क्रीन पर एक आर्मी अफसर का रोल प्ले करना चाहता हूं. क्योंकि मैं एक आर्मी अफसर रहा हूं. मैं अपनी यूनिफॉर्म को बहुत मिस करता हूं. इसके अलावा मैं एक एक्शन हीरो के रोल में खुद को देखना चाहता हूं. 

Advertisement

इस बीमारी से लड़ रहीं कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बताया कैसे चल रहा इलाज

राधे को मिले जबरदस्त व्यूज

बता दें कि भले ही सलमान खान की राधे फिल्म को कोरोना वायरस की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है मगर OTT  प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. इस मूवी को गुरुवार के दिन ही 4.2 मिलियन व्यूज मिल गए जो एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो वैश्विक स्तर पर फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में 4.4 करोड़ की कमाई की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement