Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किल, Salman Khan के दबंग कॉन्सर्ट से होंगी बाहर?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद से ही जैकलीन चर्चा में बनी हुई है, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन इसका असर उनके आने वाले दबंग कॉन्सर्ट पर पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जैकलीन को हटाकर किसी और को रिप्लेस करने वाले हैं.

Advertisement
Jacqueline Fernandez का मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते Salman Khan ने छोड़ा साथ, दबंग कॉन्सर्ट से बाहर? Jacqueline Fernandez का मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते Salman Khan ने छोड़ा साथ, दबंग कॉन्सर्ट से बाहर?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • दबंग कान्सर्ट से बाहर हुई जैकलीन
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में फसीं जैकलीन
  • जैकलीन को रिप्लेस कर सकती हैं डेजी शाह

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से चर्चा में हैं. सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन के कनेकशन को लेकर विवाद चल रहा है. सुकेश पर 200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है,जिसपर  जैकलीन पहले कह चुकी हैं कि वह सुकेश को नहीं जानती लेकिन बाद में जैकलीन की सुरेश संग कुछ तस्वीरें वायरल हुई तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शक जैकलीन पर जाने लगा जिसके चलते पूछताछ करने के लिए उन्हें विदेश जाने की इजाजत नहीं दी गई. इस केस के संबंध में जैकलीन विवादों में फंस चुकी हैं अब खबर हैं कि सलमान खान दबंग कॉन्सर्ट से जैकलीन को बाहर करने वाले हैं.

Advertisement

रियाद से भी हाथ धो बैठ सकती हैं जैकली

रिपोट्स के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते जैकलीन रियाद कॉन्सर्ट से भी बाहर हो सकती हैं. वैसे तो सलमान खान जैकलीन के अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं लेकिन खबर है कि रियाद में सलमाल जैकलीन की जगह शायद डेजी शाह को रिप्लेस कर सकते हैं.

Janhvi Kapoor से पैपराजी का सवाल, विक्की की शादी में जाओगी? मिला ये जवाब 

किस चीज को लेकर लगे हैं जैकलीन पर आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को इस मामले में Prevention of Money Laundering Act (PMLA) केस में अदालत के सामने चार्जशीट रखी हैं जिसमें चंद्रशेखर उनकी पत्नी और छह अन्य का नाम आया है. चार्जशीद में बताया गया कि सुकेश ने जैकलीन को कई कीमती चीजें तोहफे में दी हैं जैसे 10 करोड़ की ज्वैलरी, क्रॉकरी, 4 परशियन कैट, जिसमें से एक बिल्ली की कीनमत करीबन 9 लाख है, से लेकर 52 लाख के घोड़े तक. इस केस के सिलसिले में जैकलीन को देश से बाहर जाने की इजाजत भी नहीं दी गई. आने वाले दिनों में ईडी जैकलीन से कई सवाल जवाब करने वाली है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement