सलमान खान की 'टाइगर 3' के बीच होगी शाहरुख-विक्की की ग्रैंड एंट्री! दिखेगा 'डंकी-सैम बहादुर' का टीजर-ट्रेलर

टाइगर 3 फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान खान की इस मच-अवेटेड फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और दर्शकों से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में मेकर्स के लिए किसी टीजर या ट्रेलर को रिलीज करने का इससे अच्छा प्लेटफॉर्म और क्या हो सकता है.

Advertisement
शाहरुख खान, सलमान खान, विक्की कौशल शाहरुख खान, सलमान खान, विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

सलमान खान की टाइगर 3 रिलीज की दहलीज पर खड़ी है. फिल्म को लेकर फैंस और सिनेमा लवर्स के बीच जबरदस्त क्रेज है. इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन अब एक और नई खबर ने दस्तक दी है. सलमान के फैंस को डबल ट्रीट मिलने वाली है. तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि फिल्म देखने वालों को ना सिर्फ सलमान का एक्शन देखने को मिल सकता है, बल्कि शाहरुख खान का इमोशन और विक्की कौशल की देशभक्ति तक नसीब हो सकती है. आइये आपको बताते हैं कैसे?

Advertisement

'टाइगर' के साथ आएगा 'पठान'

टाइगर 3 फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान खान की इस मच-अवेटेड फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और दर्शकों से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में मेकर्स के लिए किसी टीजर या ट्रेलर को रिलीज करने का इससे अच्छा प्लेटफॉर्म और क्या हो सकता है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म की ड्यूरेशन 155 मिनट की है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि ट्रेलर्स और प्रिव्यूज या तो फिल्म के शुरुआत में या फिर इंटरवल के दौरान दिखाए जाएंगे. 

पिंकविला की रिपोर्ट को मानें तो, पेन मरुधर और आरएसवीपी ने नेशनल और नॉन-नेशनल थियेटर चेन्स के साथ मिलकर एक बड़ी डील क्रैक की है. इसके तहत आने वाली फिल्मों के ट्रेलर्स और टीजर टाइगर 3 के दौरान बड़ी स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे. यश राज फिल्म्स कभी अपने बैनर के बाहर की फिल्म प्रिंट से कोई संबंध नहीं रखता है, इसलिए डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ये डील फाइनल की है. इसके तहत डंकी और सैम बहादुर का टीजर और ट्रेलर फिल्म के दौरान दिखाया जाएगा. हालांकि ये हर एक सिनेमा के अनुसार तय किया जाएगा. लेकिन ज्यादातर जगह डंकी ड्रॉप 1 और सैम बहादुर का ट्रेलर 12 नवंबर से दिखाया जाएगा. 

Advertisement

7 नवंबर को आएगा सैम बहादुर

सैम बहादुर का ट्रेलर 7 नवंबर को दिल्ली में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में हुए इस दो बड़े लॉन्च के साथ कई थियेटर्स में रणबीर कपूर की एनिमल और सलमान खान की भांजी अलीजेह की फर्रे का ट्रेलर भी स्क्रीन किया जाएगा. सोर्स की मानें तो, डिस्ट्रीब्यूटर्स की मंशा पहले सिर्फ एनिमल के ट्रेलर को लॉन्च करने की थी, लेकिन अब इसे टाइगर 3 के रिलीज के अगले दिन किया जाएगा. 

टाइगर 3 YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इस फिल्म में सलमान खान-कटरीना कैफ के साथ-साथ इमरान हाशमी विलेन के तौर पर दिखाई देंगे. फिल्म में शाहरुख खान का भी स्पेशल रोल है. वो पठान के रूप ने दिखाई देंगे. इसके साथ ही ऋतिक रोशन वॉर फिल्म के एजेंट कबीर के तौर पर कैमियो करते दिख सकते हैं. वहीं बात करें सैम बहादुर की तो, विक्की कौशल की ये फिल्म रणबीर कपूर की एनिमल के साथ एक दिसंबर को रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement