सलमान खान से मिलने आया फैन, एक्टर हुए इम्प्रेस, दिया राधे में रोल

फिल्म 'राधे' में जो विलन का किरदार निभा रहे हैं, वह असल में सलमान के बहुत बड़े फैन हैं. फिल्म 'दबंग 3' के सेट पर सलमान खान की मुलाकात इनसे हुई थी. फैन का नाम है संगे शेल्त्रिम. संजय ने आजतक से खास बातचीत में बताया की कैसे उन्होंने फैन से एक्टर तक का सफर तय किया.

Advertisement
राधे राधे

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' 13 मई को रिलीज हो रही है. फैन्स उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. फैन्स घर बैठे सलमान खान की इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते हैं. फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं. फिल्म 'राधे' में जो विलन का किरदार निभा रहे हैं, वह असल में सलमान के बहुत बड़े फैन हैं. फिल्म 'दबंग 3' के सेट पर सलमान खान की मुलाकात इनसे हुई थी. फैन का नाम है संगे शेल्त्रिम. संगे ने आजतक से खास बातचीत में बताया की कैसे उन्होंने फैन से एक्टर तक का सफर तय किया.

Advertisement

संगे ने साझा किया एक्सपीरियंस 
संगे भूटान के रहने वाले हैं. वह फिल्म 'राधे' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं और यह बिग ब्रेक उन्हें सलमान खान ने दिया है. संगे ने बताया कि मुझे सलमान सर ने रोल दिया है और उन्होंने मेरा टैलेंट पहचाना. असल में मैं 2019 में मुंबई आया था और मेरे दोस्त के साथ मैं सलमान सर को मिलने गया. मैं बहुत बड़ा फैन हूं उनका तो मैं उनसे 'दबंग 3' के सेट पर मिला. सलमान सर मुझसे बहुत अच्छे से मिले और हम दोनों ही बॉडी बिल्डर हैं तो उसपर हमारी बहुत सी बातें भी हुईं. 

संगे ने कहा कि मैं सलमान सर का बचपन से फैन हूं. जब 'मैंने प्यार किया' फिल्म आई थी तो मैं 7-8 साल का था, तबसे ही मैं उनका फैन हूं. मैं उनको मिलकर वापस भूटान चला गया और कुछ समय बाद मुझे मेरे दोस्त का कॉल आया और उसने मुझे बताया की सलमान सर ने मुझे याद किया है. इस बात से ही मैं बहुत खुश हुआ, लेकिन उसके बाद फिर फोन आया कि मुझे फिल्म में एक रोल मिलने वाला है. फिर ऐसे मुझे सलमान सर के साथ मैंने 'राधे' फिल्म में विलन का किरदार निभाया.

Advertisement

दिशा के लिप पर टेप लगाकर क्यों सलमान ने दिया किसिंग सीन? दबंग खान ने बताई वजह

संगे ने आगे कहा कि मैं तो सलमान सर से फैन बनकर मिलने आया था. मैंने उनके साथ सेल्फी खींची और उन्होंने मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका दिया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं और रोल भी बहुत ही धमाकेदार है. राधे में अपने किरदार के बारे में संगे ने बताया कि इस मूवी से मैं डेब्यू कर रहा हूं. मैं विलन का किरदार प्ले कर रहा हूं. इसमें मेरे साथ रणदीप हूडा और गौतम गुलाटी भी हैं. हमारा इसमें निगेटिव रोल है. उम्मीद करता हूं कि फैन्स को पसंद आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement