जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की तस्वीरें सामने आने के बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. सुकेश पर 200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है, जिसे लेकर जैकलीन विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले जैकलीन फर्नांडीज को एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक गया था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से एक लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था. इस बीच जैकलीन के रियाद कॉन्सर्ट से बाहर होने की खबरें भी सामने आने लगी. हांलाकि, अब पता चल चुका है कि जैकलीन सलमान के शो का हिस्सा होंगी या नहीं.
जैकलीन को लेकर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए सलमान खान ने साफ कर दिया है कि रियाद कॉन्सर्ट में जैकलीन की जगह किसी एक्ट्रेस को रिप्लेस नहीं किया गया है. यानि जैकलीन फर्नांडीज सलमान खान के द-बैंग टूर का हिस्सा होंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने कहा कि 'इंशाअल्लाह वो यहां होंगी. अगर नहीं, तो मैं जैकलीन बन कर परफॉर्म करूंगा.'
VIDEO: जॉन अब्राहम ने बताया क्यों आता है हार्ट अटैक, यूजर्स ले रहे मजे
जैकलीन फर्नांडीज सलमान की बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों कई फिल्मों भी साथ काम कर चुके हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने के बाद कहा जा रहा था कि जैकलीन की जगह डेजी शाह रियाद कॉन्सर्ट का हिस्सा बन सकती हैं. पर अब सलमान ने साफ कर दिया है कि जैकलीन अभी भी द-बैंग टूर का पार्ट है. मुश्किल वक्त में हमेशा सलमान खान को अपने दोस्तों के साथ खड़े देखा जाता है. इस बार भी सलमान जैकलीन बेबाक होकर सपोर्ट करते दिखे.
'अतरंगी रे' की रिलीज से पहले सारा पहुंची निजामुद्दीन दरगाह, कव्वाली में डूबी आईं नजर
जैकलीन-सुकेश चंद्रशेखर मामला क्या है
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. सेंट्रल एजेंसी को जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर के बीच हुए वित्तीय लेन-देन के सबूत भी मिले थे. जैकलीन से पूछताछ करने पर उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर के साथ किसी तरह के रिश्ते को लेकर इंकार कर दिया था. हांलाकि, बाद में सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो गई थीं.
7,000 पन्नों की चार्जशीट में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल समेत अन्य 6 लोगों का नाम शामिल है.
aajtak.in