बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने 'दबंग' टूर को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. सलमान खान अपने टूर के लिए रियाद गए हुए हैं. ऐसे में उनके साथ आयुष शर्मा और अन्य सितारे टूर में शामिल हुए हैं. शुक्रवार को सलमान खान और अन्य स्टार्स ने 'दबंग' टूर में रियाद और सउदी अरेबिया में परफॉर्म किया था. अब इस शो की कुछ झलक सोशल माीडया पर वायरल हो गई हैं.
सलमान को देखने आए लाखों फैंस
सोशल मीडिया पर 'दबंग' टूर से कई वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं. इनमें सलमान खान और आयुष शर्मा स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सलमान के शो को देखने के लिए लाखों की तादाद में लोग पहुंचे थे. सलमान खान को इस म्यूजिकल टूर के दौरान स्टेज पर डांस करते देखा गया. फैंस ने सलमान खान के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते नहीं थक रहे हैं.
कटरीना-विक्की की शादी के बीच सउदी पहुंचे Salman Khan, हुआ जबरदस्त स्वागत
आयुष शर्मा ने भी किया परफॉर्म
सलमान खान के अलावा उनके जीजा और एक्टर आयुष शर्मा ने भी स्टेज पर अपनी परफॉरमेंस से फैंस का मनोरंजन किया था. उन्होंने अपने कई गानों पर डांस किया. बताया जा रहा है कि पहले आयुष शर्मा को फैंस के बीच से स्टेज तक पहुंचना था लेकिन फैंस की भीड़ ने उनके लिए बनाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया था. इसके बाद आखिरी समय में आयुष की बैकस्टेज से एंट्री करवाई गई.
Jacqueline Fernandez दबंग कंसर्ट का हिस्सा होंगी या नहीं? Salman Khan ने तोड़ी चुप्पी
अंतिम में साथ दिखे थे सलमान-आयुष
सलमान खान और आयुष शर्मा को साथ में फिल्म 'अंतिमः द फाइल ट्रुथ' में देखा गया था. यह आयुष शर्मा की दूसरी फिल्म थी. ये पहला मौका था जब आयुष शर्मा और सलमान खान साथ में पर्दे पर नजर आए. महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 26 नवंबर को रिलीज हुई थी. आयुष और सलमान को इसके लिए काफी सराहना मिली थी.
aajtak.in