बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपने शो 'द इंविंसिबल्स' को लेकर चर्चा में हैं. अरबाज खान के शो पर अब तक कई फिल्मी हस्तियां दिलचस्प खुलासे कर चुकी हैं. शो पर बॉलीवुड डांसिंग डीवा हेलन ने भी उनकी और सलीम खान की शादी का जिक्र किया था. वहीं अब अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पिता सलीम खान की दूसरी शादी का उनकी मां सलमा खान पर क्या असर पड़ा था.
जब सलीम खान ने की दूसरी शादी
सलीम खान और सलमा की शादी 1964 में हुई थी. शादी के बाद सलमा और सलीम खान के चार बच्चे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा हुए. सलमा से शादी के बाद सलीम खान ने 1981 में हेलन से दूसरी शादी की, जिसके बाद वो अर्पिता खान के माता-पिता बने.
वहीं अब इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने बताया कि सलीम खान की दूसरी शादी को स्वीकारना उनकी मां के लिए बेहद मुश्किल रहा. अरबाज बताते हैं, ये मुश्किल था, खासकर मेरी मां के लिए. हम सब काफी यंग थे. हालांकि, इससे हमारी परवरिश में कोई फर्क नहीं पड़ा. हम पहले की तरह अच्छे से जिंदगी जी रहे थे. हमारे पिता ने पूरे सम्मान के साथ दूसरी शादी की और उन्हें अपनी जिंदगी में लाए.
सलीम खान ने हेलन को दिलाया था काम
हाल ही में हेलन, अरबाज खान के 'द इंविंसिबल्स' शो पर आई थीं. शो पर अपनी और सलीम खान की शादी पर बात करते हुए हेलन ने कहा, 'उन्होंने (सलीम खान) मुझे फिल्म में रोल दिया था. हम दोस्त बन गए. तुम्हारी मम्मी (सलमा खान) के लिए कठिन समय रहा होगा. मुझे लगता है कि नियति ने मुझे आप सभी के करीब ला दिया. मुझे आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहिए. मैं कभी भी सलीम खान को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थी.'
सलीम खान की दूसरी शादी ने सबसे ज्यादा सलमा खान को दिया. ये वक्त मुश्किल था, लेकिन समय के साथ हेलन ने सलमा के साथ-साथ सभी बच्चों का दिल जीत लिया. आज पूरी फैमिली खुशी और सम्मान के साथ जिंदगी बिता रही हैं. शायद ही इससे अच्छा कुछ हो सकता है.
aajtak.in