सैफ अली खान इस समय बॉलीवुड में अपने सबसे सुनहरे पलों को जी रहे हैं. सैफ अली खान बीते जमाने की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर और लीजेंड्री क्रिकेटर मंसूर अली खान के बेटे हैं. मनोरंजन और खेल जगत के दो नामचीन हस्तियों की औलाद होना जहां सैफ के लिए प्लस प्वाइंट है वहीं ये उनके लिए एक विरासत को बरकरार रखने का जिम्मा भी साथ लेकर आया है. शुरुआती दिनों में सैफ इस लीगेसी को आगे ले जाने के बोझ में बंध गए थे.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सैफ ने अपने करियर में इस लीगेसी को आगे ले जाने के ऊपर बात की. उन्होंने कहा- 'जब कोई एक्टर शोबिज में आता है तो सबसे पहले वो यहां टिके रहने की बात पर ध्यान देता है ना कि हंसी का पात्र बनना चाहता है.' सैफ ने कहा कि वो भी ऐसा ही चाहते थे.
को-स्टार्स से इसलिए अलग थी सैफ की सोच
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा- 'आप नहीं चाहेंगे कि लोग आपको गाली दें या Gaiety Galaxy (थिएटर) पर चप्पल फेंके. आप यहां टिकने के लिए इंडस्ट्री में आए हैं. उस वक्त जो मेरे साथ के एक्टर्स थे उनके जैसी सोच मेरी नहीं थी. कुछ उस दौर के सुपरस्टार्स थे और कुछ अपनी पहली फिल्म से लेकर आज तक सुपरस्टार हैं. मेरा अच्छा काम और मेरे ऑडियंस का मेरे प्रति प्यार मेरे मेंटल स्टेट को दर्शाता है.'
मैं धार्मिक गानों का फ्लैग बैरियर बनने को हूं तैयार, बोले जुबीन नौटियाल
'मैं चीजों को देश के ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय नजरिए से देखता हूं क्योंकि मेरी परवरिश और पढ़ाई कुछ ऐसी ही हुई है. और वेस्टर्न तरह का अप्रोच रखना हिंदी फिल्म हीरो के क्वालिटी के बिल्कुल अपोजिट है. वे बहुत माचो नहीं होते. वे विनम्रता से बात करते हैं. वह एक अलग ही पैमाना था. वह मेरे साथ कुछ जम नहीं रहा था.'
आज अपनी सफलता से सैफ खुश हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक्टर्स के बीच की कंपटीशन पर कहा- 'मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा है. मैंने जितना सोचा था उससे ज्यादा कामयाब हूं और मैं खुश हूं.'
KBC 13: कंटेस्टेंट ने अमिताभ से कहा 'आपकी बहू रानी से जलन होती है', वजह सुन एक्टर ने कहा धन्यवाद
1993 में बतौर लीड एक्टर किया डेब्यू
सैफ ने कहा कि वे पहले अपने काम को गंभीरता से नहीं लेते थे लेकिन फिर भी उनका काम पसंद किया गया. बता दें सैफ ने 1993 में फिल्म परंपरा में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. इसी साल वे आशिक आवारा में भी लीड एक्टर के रूप में नजर आए थे. उन्होंने इम्तिहान, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सुरक्षा, हमसे बढ़कर कौन, कच्चे धागे, आरजू, हम साथ-साथ हैं, क्या कहना, कल हो ना हो सहित कई फिल्मों में काम किया है.
इन फिल्मों में सैफ के काम को मिली पहचान
उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आई पर उन्हें अपनी पहचान बाद के दिनों में मिली. दिल चाहता है, हम तुम, सलाम नमस्ते, परिणीता, ओमकारा, रेस, कुर्बान, कॉकटेल, एजेंट विनोद, रेस 2, गो गोवा गॉन, बुलेट राजा, कालाकांडी, लाल कप्तान, भूत पुलिस उनकी कुछ शानदार फिल्मों में से है जिनमें सैफ के काम को भी नोटिस किया गया. उनकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष है जिसमें वे प्रभास और कृति सेनन के साथ काम करते नजर आएंगे.
aajtak.in