विक्रम वेधा में दिखेंगे सैफ अली खान, निभाएंगे पुलिसवाले का रोल

सैफ ने कहा, "..लेकिन मेरे लिए ये एक अच्छे इंसान को थोड़े रिफ्रेशिंग अंदाज में निभाने का मौका होगा. बता दें कि विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई तमिल थ्रिलर फिल्म का आधिरारिक हिंदी रीमेक होगी."

Advertisement
सैफ अली खान सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का करियर ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जाता नजर आ रहा है. आने वाले वक्त में उनकी कई बड़ी और दमदार फिल्में दर्शकों को देखने को मिलेंगी. सैफ अली खान भूत पुलिस की शूटिंग तकरीबन पूरी कर चुके हैं और उनकी मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष पर प्रीप्रोडक्शन वर्क चल रहा है. साथ ही फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग से पहले की सभी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं.

Advertisement

मिड डे के साथ बातचीत में सैफ ने कहा कि कोविड के दौर के बाद दोबारा काम पर लौटना थोड़ा डरावना था लेकिन प्रोडक्शन ने इस बात का ध्यान रखा कि कलाकारों को सुरक्षित माहौल मिले. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा के बारे में कहा कि वह फिल्म में एक पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्होंने कहा, "मैं एक आदर्श पुलिस अफसर का किरदार निभाता नजर आउंगा. तो मुझे कोई तरीका ढूंढना होगा जिससे मैं उसे थोड़ा मजेदार बना सकूं."

सैफ ने कहा, "..लेकिन मेरे लिए ये एक अच्छे इंसान को थोड़े रिफ्रेशिंग अंदाज में निभाने का मौका होगा. बता दें कि विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई तमिल थ्रिलर फिल्म का आधिरारिक हिंदी रीमेक होगी. फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक शुरू कर दी जाएगी. खबरों की मानें तो पहले आमिर खान को वेधा का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन बात नहीं बनी. अब खबर है कि ऋतिक से इस किरदार के लिए बात की जा रही है. देखना होगा कि उनका रिएक्शन इस पर क्या रहता है.

Advertisement

आदिपुरुष में निभाएंगे रावण का किरदार

बात करें फिल्म आदिपुरुष की तो ये सैफ अली खान की अपकमिंग मेगाबजट मूवी है जिसमें वह रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में प्रभास ने राम का किरदार निभाया है और रामायण की कहानी सुनाती ये फिल्म इसकी शुरुआत से ही काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. सैफ अली खान इससे पहले भी कई निगेटिव रोल कर चुके हैं लेकिन वह खुद भी रावण के किरदार को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement