सैफ संग शादी से पहले करीना ने ननद सबा को दिया था ये खूबसूरत नोट, हुआ वायरल

करीना कपूर खान अपनी दोनों ननद सबा और सोहा के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. ननद भाभी का ये गहरा रिश्ता कई मौकों पर सामने आया है. वे साथ में हैंगआउट भी करते हैं.

Advertisement
करीना कपूर-सबा खान करीना कपूर-सबा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

सबा अली खान अपने इंस्टा अकाउंट पर फैमिली संग पुरानी यादों को शेयर करती हैं. अब सबा ने अपनी भाभी करीना कपूर का दिया हुआ एक पुराना नोट शेयर किया है. जिसे देख दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आती है.

जब ननद के लिए करीना ने लिखा था खूबसूरत नोट

ये नोट करीना ने सबा को सैफ अली खान संग शादी करने से पहले 2011 में लिखा था. इसे सबा ने संभालकर रखा था. करीना ने अपने हाथ से लिखे नोट में लिखा था- प्यारी सबा, तुम्हें जानना शानदार रहेगा...तुम्हारा लव और लक हमेशा बना रहे. करीना. इंस्टा स्टोरी पर ये नोट शेयर करते हुए सबा ने लिखा- याद है. सबा का इंस्टा प्रोफाइल देख साफ मालूम पड़ता है कि वो फैमिली पर्सन हैं. परिवार का साथ उन्हें काफी भाता है. फैमिली के साथ सबा ने कई सारी तस्वीरें यादों के पिटारे से साझा की हैं. 

Advertisement
सबा के लिए करीना का नोट

टाइटैनिक स्टार लियोनार्डो ने खरीदा नया आलीशान घर, इतनी है कीमत, Photos

करीना अपनी दोनों ननद सबा और सोहा के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. ननद भाभी का ये गहरा रिश्ता कई मौकों पर सामने आया है. वे साथ में हैंगआउट भी करते हैं. हर सेलिब्रेशन में पूरा परिवार साथ नजर आता है. सबा अपने पैरेंट्स के यंग डेज की फोटोज भी साझा करते हैं. 

पवनदीप-अरुणिता से नेहा-आदित्य तक, जब रियलिटी शोज में नजर आई फेक लव स्टोरीज

कई मौकों पर करीना ने सोहा-सबा की तारीफ की है. वहीं सोहा भी करीना कपूर की तारीफ करते नहीं थकतीं. करीना और सोहा के बच्चों में भी बेहद प्यार है. इनाया और तैमूर अक्सर साथ में खेलते और मस्ती करते दिखते हैं. दोनों ही बच्चे काफी क्यूट हैं और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement